उज्जैन। सोमवार को होली के दिन विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा हो गया. भस्म आरती के दौरान अचानक गर्भगृह में आग लग गई. आगजनी में करीब 14 पुजारी झुलस गए हैं. आग का लाइव वीडियो सामने आया है. वही सभी घायलों को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां 9 की हालत गंभीर होने पर उन्हें इंदौर रेफर कर दिया है. आग करीब सुबह 5: 45 बजे लगी थी. गनीमत रही की समय रहते मंदिर में लगे फायर सिस्टम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. इधर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जांच के आदेश दिये हैं.
दीपक पर गिरा रंग, भड़की आग
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह महाकाल मंदिर में होली का त्योहार मनाया जा रहा था. सैंकड़ों की संख्या में लोग एक दूसरे पर रंग डाल रहे थे. बाबा महाकाल की भस्म आरती के दौरान आरती की थाली पर रंग गिरा और तभी अचानक आग लग गई, जिससे मंदिर में अफरा-तफरा का माहौल हो गया. आगजनी में गर्भगृह के अंदर मौजूद पुजारी झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
अमित शाह और सीएम यादव ने जताया दुख
महाकाल मंदिर में हुए घटना पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी दुख जताया है. उन्होंने 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ''आज प्रातः बाबा महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान हुई दुर्घटना दुखद है. मैं सुबह से ही प्रशासन के संपर्क में हूं, सब नियंत्रण में है. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि सभी घायल शीघ्र ही पूर्णतः स्वस्थ हों.''घटना के बाद मंत्र कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना. उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में आग लगने की घटना में पुजारियों के झुलसने के कारण उन्हे यहां शिफ्ट किया गया है. इधर मामले में गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया है. अमित शाह ने घटना की पूरी जानकारी लेकर घायलों को यथासंभव मदद के निर्देश के साथ उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
Also Read |