छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने क्रिसमिस डे से एक दिन पहले बड़ा बयान दिया है. बाबा बागेश्वर ने कहा "इस देश में रहने वाले ईसाई और मुस्लिम भी हिंदू हैं, क्योंकि यह देश हिंदूस्तान है. ईसाई और मुसलमानों की 8वीं, 9वीं पीढ़ी हिन्दू थी. इस देश में रहने वाले सभी सनातनी हैं. कोई भी पराया नहीं है. हमने प्रण लिया है कि जब तक जीएंगे अपने लक्ष्य को पूरा करने में लगे रहेंगे. हम इस देश को हिंदू राष्ट्र बनाकर रहेंगे."
बाबा ने कहा, हम सनातन की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं
बाबा बागेश्वर ने कहा "हम तो अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, आप लोग भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं. हम अपने लिए नहीं लड़ रहे हैं, हम सनातन की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं. हम अपने प्राण की बाजी लगाए हुए हैं. तुम्हें आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रखना है तो घर से बाहर निकलना पड़ेगा."
- लंदन से लौटे बाबा बागेश्वर, जानिए-कब तक रहेंगे धाम में, इस सप्ताह के पूरे कार्यक्रम
- IPL का ये धुरंधर ऑलराउंडर पहुंचा बागेश्वर धाम की शरण में, दूर हुए सारे असमंजस
मंगलवार को बागेश्वर धाम से महाराष्ट्र के जलगांव यात्रा के पहले बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री ने भक्तों को आशीर्वाद दिया और आशीर्वचन सुनाते हुए कहा कि इस देश में रहने वाले सभी ईसाई और मुस्लिम भी हिन्दू हैं.
बागेश्वर धाम ने अनूठे अंदाज में दिया आस्ट्रेलिया के भक्तों को निमंत्रण
बागेश्वर धाम में आयोजित होने वाले छठे विशाल कन्या विवाह को लेकर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों में रह रहे 200 से अधिक परिवारों के साथ जूम एप के जरिए बातचीत की. उन्होंने विदेश में रहने वाले बागेश्वर परिवार के लोगों से लंबे समय तक चर्चा की.