ETV Bharat / state

आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी, रूट देख कर निकलें, केन बेतवा प्रोजेक्ट का 25 दिसंबर को शिलान्यास - KEN BETWA LINK PROJECT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम की व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं.

Ken Betwa Link Project
खजुराहो में पीएम मोदी की रैली की तैयारियां (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 18 hours ago

Updated : 13 hours ago

छतरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटलविहारी वाजपेयी की 100वी जयंती पर बुंदेलखंड के किसानों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमिपूजन करेंगे. इस कार्यक्रम में 2 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं. सुबह 9 बजे तक बसें बमीठा से लेकर एयरपोर्ट के सामने कार्यक्रम स्थल तक आ सकेंगी. इसके बाद गंज फ्लाईओवर और टोरिया टेक डायवर्टेड मार्ग से आवागमन होगा.

कलश यात्रा निकालकर बांटे पीले चावल

केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास समारोह में आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार तैयारियां की जा रही हैं. भाजपा ने जिला मुख्यालय और ओर ग्रामीण इलाकों में कलश यात्राएं निकालकर लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. साथ ही बुंदेली परम्परा के अनुसार पीले चावल बांटे. राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया ने बताया "तैयारियां अंतिम चरण में हैं. लगभग 2 लाख लोगों के आने संभावना है." वहीं छतरपुर SP अगम जैन ने बताया "आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और आने वाले लोगों के लिए पार्किंग व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं."

बीजेपी विधायक अरविंद पटैरिया (ETV BHARAT)

VIP के लिए इस प्रकार रहेगी पार्किंग व्यवस्था

खजुराहो में पीएम मोदी के आयोजन में शामिल होने के लिए वीआईपी बस स्टैंड के पास, पीए 1 रेडिसन तिराहा, पी 2 गांधी चौक (दो पहिया वाहन), पी 3 शासकीय चिकित्सालय के पास (बसें), पी 4 राधा कृष्ण धर्मशाला (बस और दो पहिया वाहन), पी 5 श्री महल होटल ग्राउंड (कार और बस), पी 6 बेनीगंज रोड (बस), पी 7 पटेल पुरवा ग्राउंड (बस और दो पहिया वाहन), पी 8 पायल तिराहा (बसें), पी 9 आदिवर्त पार्किंग (दो पहिया वाहन), पी 10 विवेकानंद चौराहा (दो पहिया वाहन), पी 11 साइना होटल (कार), पी 12 फेस्टिवल ग्राउंड (बसें), पी 13 एएसआई ग्राउंड (बसें), पी 14 टेंपल ब्यू मैरिज गार्डन (बसें), पी 15 प्रेम गिरी के पास व्यवस्था होगी.

Ken Betwa Link Project
पीएम मोदी की रैली के लिए वाहनों का रूट मैप (ETV BHARAT)
Ken Betwa Link Project
महिलाओं ने गांवों में निकाली कलश यात्राएं (ETV BHARAT)

आम वाहनों के लिए इस प्रकार रहेगी पार्किंग व्यवस्था

आयोजन में आने वाले वाहनों की व्यवस्था इस प्रकार है- छतरपुर, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी से आने वाले वाहन मंजू नगर रोड, फेस्टिवल ग्राउंड, लालगांव, प्रेम गिरी मंदिर और एएसआई ग्राउंड में पार्क होंगे. महोबा, राजनगर, चंदला, गौरीहार, लवकुशनगर से आने वाले वाहन बलवंत सिंह महाविद्यालय, एमपीटी पार्किंग, विवेकानंद चौराहा, टूरिस्ट ग्राउंड और आदिवर्त पार्किंग में पार्क होंगे.

Ken Betwa Link Project
बीजेपी नेताओं ने रैली के लिए बांटे पीले चावल (ETV BHARAT)

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रूट डायवर्ट

आयोजन में अधिक भीड़ आने की संभावना को देखते हुए दमोह से आने वाली बसें गंज से राजनगर रोड और पन्ना से आने वाली बसें टौरिया टेक से डायवर्ट होकर आएंगी. वहीं पन्ना, चंद्रनगर से आने वाले वाहन टोरिया टेक से सूरजपुरा रनेह फॉल, अचनार बाइपास से होते हुए पायल तिराहा तक जाने की अनुमति होगी. विक्रमपुर से आने वाले वाहन गोकुल धाम से होते हुए खजुराहो पहुंचेंगे. रनेफॉल चंदनगर से आने वाले वाहन अचनार बायपास से पायल तिराहा तक डायवर्ट होंगे, पार्किंग (बस), पी 16 लालगांव (कार), पी 17 बलवंत पार्किंग (बस) पी 18 नारायणपुर चौराहा (दो पहिया वाहन), पी 19 टूरिस्ट ग्राउंड (बस) में पार्क किए जा सकेंगे.

छतरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटलविहारी वाजपेयी की 100वी जयंती पर बुंदेलखंड के किसानों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमिपूजन करेंगे. इस कार्यक्रम में 2 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं. सुबह 9 बजे तक बसें बमीठा से लेकर एयरपोर्ट के सामने कार्यक्रम स्थल तक आ सकेंगी. इसके बाद गंज फ्लाईओवर और टोरिया टेक डायवर्टेड मार्ग से आवागमन होगा.

कलश यात्रा निकालकर बांटे पीले चावल

केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास समारोह में आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार तैयारियां की जा रही हैं. भाजपा ने जिला मुख्यालय और ओर ग्रामीण इलाकों में कलश यात्राएं निकालकर लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. साथ ही बुंदेली परम्परा के अनुसार पीले चावल बांटे. राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया ने बताया "तैयारियां अंतिम चरण में हैं. लगभग 2 लाख लोगों के आने संभावना है." वहीं छतरपुर SP अगम जैन ने बताया "आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और आने वाले लोगों के लिए पार्किंग व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं."

बीजेपी विधायक अरविंद पटैरिया (ETV BHARAT)

VIP के लिए इस प्रकार रहेगी पार्किंग व्यवस्था

खजुराहो में पीएम मोदी के आयोजन में शामिल होने के लिए वीआईपी बस स्टैंड के पास, पीए 1 रेडिसन तिराहा, पी 2 गांधी चौक (दो पहिया वाहन), पी 3 शासकीय चिकित्सालय के पास (बसें), पी 4 राधा कृष्ण धर्मशाला (बस और दो पहिया वाहन), पी 5 श्री महल होटल ग्राउंड (कार और बस), पी 6 बेनीगंज रोड (बस), पी 7 पटेल पुरवा ग्राउंड (बस और दो पहिया वाहन), पी 8 पायल तिराहा (बसें), पी 9 आदिवर्त पार्किंग (दो पहिया वाहन), पी 10 विवेकानंद चौराहा (दो पहिया वाहन), पी 11 साइना होटल (कार), पी 12 फेस्टिवल ग्राउंड (बसें), पी 13 एएसआई ग्राउंड (बसें), पी 14 टेंपल ब्यू मैरिज गार्डन (बसें), पी 15 प्रेम गिरी के पास व्यवस्था होगी.

Ken Betwa Link Project
पीएम मोदी की रैली के लिए वाहनों का रूट मैप (ETV BHARAT)
Ken Betwa Link Project
महिलाओं ने गांवों में निकाली कलश यात्राएं (ETV BHARAT)

आम वाहनों के लिए इस प्रकार रहेगी पार्किंग व्यवस्था

आयोजन में आने वाले वाहनों की व्यवस्था इस प्रकार है- छतरपुर, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी से आने वाले वाहन मंजू नगर रोड, फेस्टिवल ग्राउंड, लालगांव, प्रेम गिरी मंदिर और एएसआई ग्राउंड में पार्क होंगे. महोबा, राजनगर, चंदला, गौरीहार, लवकुशनगर से आने वाले वाहन बलवंत सिंह महाविद्यालय, एमपीटी पार्किंग, विवेकानंद चौराहा, टूरिस्ट ग्राउंड और आदिवर्त पार्किंग में पार्क होंगे.

Ken Betwa Link Project
बीजेपी नेताओं ने रैली के लिए बांटे पीले चावल (ETV BHARAT)

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रूट डायवर्ट

आयोजन में अधिक भीड़ आने की संभावना को देखते हुए दमोह से आने वाली बसें गंज से राजनगर रोड और पन्ना से आने वाली बसें टौरिया टेक से डायवर्ट होकर आएंगी. वहीं पन्ना, चंद्रनगर से आने वाले वाहन टोरिया टेक से सूरजपुरा रनेह फॉल, अचनार बाइपास से होते हुए पायल तिराहा तक जाने की अनुमति होगी. विक्रमपुर से आने वाले वाहन गोकुल धाम से होते हुए खजुराहो पहुंचेंगे. रनेफॉल चंदनगर से आने वाले वाहन अचनार बायपास से पायल तिराहा तक डायवर्ट होंगे, पार्किंग (बस), पी 16 लालगांव (कार), पी 17 बलवंत पार्किंग (बस) पी 18 नारायणपुर चौराहा (दो पहिया वाहन), पी 19 टूरिस्ट ग्राउंड (बस) में पार्क किए जा सकेंगे.

Last Updated : 13 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.