दतिया: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी परिवार सहित मंगलवार को मध्य प्रदेश के दतिया स्थित मां पीतांबरा तांत्रिक शक्तिपीठ पहुंचे. उप मुख्यमंत्री ने अपने परिवार के साथ 20 मिनट तक विशेष पूजा अर्चना की. इस दौरान मंदिर में मंत्रोच्चार किया गया और उप मुख्यमंत्री ने परिवार सहित महाभारत कालीन वन खंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया.
बिहार के उप मुख्यमंत्री ने की विशेष पूजा
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विशेष पूजा अर्चना के बाद देश की शांति, समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना की. पूजा अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं से मुलाकात की. मंदिर की ऐतिहासिकता और धार्मिक महत्व के बारे में चर्चा की. इस दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि "ऐसे पवित्र स्थलों पर आना हर व्यक्ति को आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है." बता दें कि दतिया स्थित मां पीतांबरा शक्तिपीठ देश के प्रमुख तांत्रिक शक्तिपीठों में से एक है. यहां मां पीतांबरा के अलावा वन खंडेश्वर महादेव का भी विशेष महत्व है. यह मंदिर अपनी तांत्रिक परंपराओं और आध्यात्मिक महिमा के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है.
हर शनिवार लगता है भक्तों का तांता
समूचे देश और विदेश में विख्यात शक्तिपीठ पीतांबरा मंदिर में हर शनिवार को भक्तों का मेला लगता है. हर शनिवार देश और विदेश से भक्तों का आना जाना रहता है. मां धूमावती माता पूरे देश में सिर्फ पीतांबरा पीठ पर विराजमान हैं. जिससे माता के दर्शन करने के लिए भी भक्तों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ती है. माता धूमावती माता के दर्शन सौभाग्यवती महिलाओं के लिए वर्जित हैं.
- पीतांबरा देवी के द्वार पहुंचे मंत्री उदय प्रताप सिंह, 40 मिनट तक मां के पूजन में क्या मांगा?
- मां पीतांबरा पीठ पहुंचे लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव, बोले- 2025 में जीतेंगे बिहार चुनाव
सत्ता की चाह में लगता है राजनेताओं का मेला
मध्यप्रदेश के दतिया में स्थित पीतांबरा पीठ का दरबार खास है. तांत्रिक और आध्यात्मिक के लिए ये मंदिर सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है. इधर राजनेताओं का भी तांता लगा रहता है. माता बगलामुखी को सत्ता की देवी माना जाता हैं राजनीति में मन चाहा पद पाने के लिए छोटे से बड़े नेताओं का माता बगलामुखी के दर्शन करने के लिए आवागमन लगा रहता है.