हैदराबाद: वरुण धवन की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बेबी जॉन' आज (25 दिसंबर) क्रिसमस 2024 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. साउथ की मशहूर हसीना कीर्ति सुरेश वरुण की क्रिसमस आउटिंग के साथ हिंदी में डेब्यू की हैं.कलीज की निर्देशित और एटली की निर्मित इस फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश के अलावा वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. 'बेबी जॉन', थलपति विजय की थेरी (2016) का आधिकारिक रीमेक है.
एक्शन-ड्रामा 'बेबी जॉन' ने खास तौर पर सलमान खान के कैमियो की वजह से काफी ध्यान खींचा है. फिल्म के ट्रेलर में भाईजान की झलक भी देखने को मिली थी. 'बेबी जॉन' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शक सोशल मीडिया के जरिए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइए देखते हैं 'बेबी जॉन' का रिव्यू कैसा है...
बेबी जॉन' का रिव्यू
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कई दर्शकों ने रिव्यू दिए हैं. एक एक्स यूजर फिल्म से सलमान खान का कैमियो की झलक साझा किया है और लिखा है, 'केवल साउथ डायरेक्टर ही जानते हैं कि सलमान खान जैसे सुपरस्टार को कैसे पेश करना है'.
Only south Directors know how to present superstar like Salman Khan#BabyJohn #SalmanKhan pic.twitter.com/FJuFncJHtz
— 𝙳𝚛 𝙼𝚞𝚓𝚓𝚞 𝙺𝚑𝚊𝚗 (@MajesticMujju) December 24, 2024
BREAKING: Elon Musk switches up the like button on X for #SalmanKhan!The #SikandarTeaser hype is OFF THE CHARTS! Salmania is here, and it’s about #SalmanKhan’s epic cameo in #BabyJohn!#Sikandar #SquidGameSeason2 #UiTheMovie #TamannaahBhatia #SunnyLeone pic.twitter.com/qlmbd1bPyy
— Marry Christmas 𝕏 (@lalit41702) December 25, 2024
एक दूसरे यूजर ने एटली के काम की तारीफ की है और कहा है, 'एटली ने बेहतरीन काम किया है, उन्हें पता है कि सलमान खान जैसे मेगास्टार को बड़े पर्दे पर कैसे पेश किया जाए. क्या कमाल का कैमियो परफॉर्मेंस है'.
Megastar #SalmanKhan entry scene in #BabyJohn movie 🔥🔥💥
— अV🖤 (@BEINGashuuu) December 24, 2024
pic.twitter.com/NSDPtHVbNI
एक यूजर ने बेबी जॉन के टाइटल की सराहना की है. फिल्म से टाइटल का क्लिप साझा करते हुए यूजर ने लिखा है, 'बॉलीवुड सिनेमा में अब तक का बेस्ट टाइटल कार्ड'.
Agree or die
— BUNNY (@BabyJohnDec25) December 24, 2024
Best Title Card ever in the Bollywood cinema 🔥#VarunDhawan #BabyJohn
pic.twitter.com/MeYu6kB0Oa
Agree or die
— BUNNY (@BabyJohnDec25) December 24, 2024
Best Title Card ever in the Bollywood cinema 🔥#VarunDhawan #BabyJohn
pic.twitter.com/MeYu6kB0Oa
एक और यूजरने फिल्म के टाइटल की तारीफ करते हुए मेकर्स को धन्यवाद दिया है. उसने लिखा है, 'इस तरह का स्टाइलिश टाइटल कार्ड पाने वाले पहले बॉलीवुड एक्टर. बेबी जॉन में वरुण धवन के लिए इस सिनेमाई प्रतिभा के लिए एटली अन्ना और कलीस सर को बहुत-बहुत धन्यवाद'.
First ever bollywood actor to get such a stylish title card, big thanks to @Atlee_dir anna & @kalees_dir sir for this cinematic brilliance for #VarunDhawan in #BabyJohn. pic.twitter.com/ylTipny9ae
— ✨Aayaan✨ (@BeingAayaan_Dvn) December 24, 2024
एक ने लिखा है, 'एजेंट भाईजान. क्या शानदार प्रेजेंटेशन है यार, जैसा कि मैंने कहा एटली ने हर एक अच्छे से प्रेजेंट किया है. वरुण और टीम बेबी जॉन को शुभकामनाएं.'
Agent BHAIJAAN ⚡Whatttttttt a Top notch Presentation mahnn, As I Said Atlee has cooked with this one, Also best wishes to @Varun_dvn & Team #BabyJohn pic.twitter.com/T2KnIKNSUo
— YOGESH (@i_yogesh22) December 24, 2024
एक यूजर ने लिखा है, 'बेबी जॉन में सलमान खान की एंट्री. ब्लॉकबस्टर है ये फिल्म, अच्छा काम वरुण धवन ने किया'.
#SalmanKhan entry in #BabyJohn... blockbuster hai ye movie good job 😍😍#VarunDhawan pic.twitter.com/XKhoKyYfjn
— Digvijay Singh (@digvi1995) December 24, 2024
एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'इस मैन का एक्शन फायर है. सलमान खान के लिए सबसे बेहतरीन एंट्री सीन में से एक. सिनेमा स्टेडियम में बदल जाएगा. "एजेंट भाईजान" के लिए तैयार हो जाइए'.
Round 1 #BabyJohn Mass 🔥 pic.twitter.com/peivaAjeSf
— sahil. (@shutupsahill) December 25, 2024
THIS MANNNN!!!! Action 🔥🤯
— Vandana Gaur (@vandanayash2021) December 25, 2024
ONE OF THE BEST ENTRY SCENE FOR SALMAN KHAN!! THE CENIMA WILL TURN INTO STADIUM !! 🥶
GET READY FOR " agent bhaijaan" 🔥🌋🥵#BabyJohn #SalmanKhan #Christmas #MerryChristmas #BabyJohnreview #Sikandar #SikandarTeaser #Sanatani pic.twitter.com/Zm0SrvSDo0
'बेबी जॉन' की कहानी
'बेबी जॉन' में वरुण धवन डीसीपी सत्या वर्मा आईपीएस के किरदार में नजर आते हैं. फिल्म की कहानी सत्या वर्मा के इर्द-गिर्द घुमती है. वह एक शक्तिशाली राजनेता बब्बर शेर से टक्कर लेता है. एक क्राइम के लिए सत्या राजनेता के बेटे की हत्या कर देता है. प्रतिशोध में, शेर सत्या के परिवार को खत्म कर देता है, केवल उसकी छोटी बेटी कुशी को जिंदा छोड़ देता है. सत्या अपनी बेटी को दुश्मनों से बचाने के लिए अपनी मौत का नाटक करता है और केरल में बेबी जॉन के रूप में एक नया जीवन शुरू करता है.
'पुष्पा 2', 'मुफासा' से भिड़ी 'बेबी जॉन'
वरुण और कीर्ति के अलावा, बेबी जॉन में वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ, सान्या मल्होत्रा (कैमियो), जारा ज्याना, राजपाल यादव, बीएस अविनाश और शीबा चड्ढा भी हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2', 'मुफासा' से टकरा रही है. अब देखना होगा कि एटली की यह फिल्म दोनों पर असर डाल पाती है या नहीं.