पटना : राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन के पास लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रुपए 2000 के नोट, जो कि 9 लाख 74 हजार रुपए के नोटों के साथ 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इंटेलिजेंस को 5 करोड़ के नोट बदले जाने की सूचना मिली थी.
2000 रुपए के बदलने के खेल का पर्दाफाश : बता दें कि मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम को ने गोपनीय सूचना के आधार पर पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत, पाटलिपुत्र जंक्शन के पास पाटलिपुत्र हेरिटेज अपार्टमेंट के रूम नंबर 208 में छापेमारी कर बरामद किया. इस दौरान मौके से 9 लाख 74 हजार रुपए रिकवर किए गए. ये रुपए 2000 के बंद हो चुके नोटों के रूप में थे, जिन्हें बदलने के गोरखधंधे का खुलासा हुआ है. इस मामले में FIR दर्ज की जा चुकी है.
परसेंटेज पर बदलते थे रुपए : इन आरोपियों से 14 मोबाइल फोन, तीन कार, 1 बाइक बरामद हुई है. सभी के फोन से जो भी फोटो मिली है उसके आधार पर जांच की जा रही है. ये लोग 2000 के नोटों की अदलाबदली परसेंटेज के हिसाब से लिया करते थे. उनकी टीम में तकरीबन सैकड़ों लोग काम करते हैं जो बंद हो चुके नोंटो के बदले में कमीशन लेकर रुपए को बदलते थे. संभावना है कि कई बैंकों के कर्मचारी भी इसमें शामिल हो सकते हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.