ETV Bharat / business

आज से शुरू हुई प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस, जानें ट्रेन का रूट और टाइम टेबल - PRAVASI BHARATIYA EXPRESS TRAIN

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस नामक एक विशेष पर्यटक ट्रेन का शुभारंभ किया.

Train
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 10 hours ago

भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस नामक एक विशेष पर्यटक ट्रेन का शुभारंभ किया. जो नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलेगी. यह ट्रेन 9 जनवरी को शुरू की गई. यह दिन महात्मा गांधी के 1915 में दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने की वर्षगांठ का प्रतीक है.

यह ट्रेन दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से तीन सप्ताह की अपनी यात्रा शुरू करेगी, जो अयोध्या, पटना, गया, वाराणसी, महाबलीपुरम, रामेश्वरम, मदुरै, कोच्चि, गोवा, एकता नगर (केवड़िया), अजमेर, पुष्कर और आगरा सहित भारत के पर्यटन और धार्मिक महत्व के कई स्थलों को कवर करेगी. प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस में 156 यात्री बैठ सकते हैं.

यह ट्रेन सेवा विदेश मंत्रालय की प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना (पीटीडीवाई) के तहत भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के सहयोग से शुरू की गई है. यह ट्रेन विशेष रूप से 45 से 65 वर्ष की आयु के अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) के लिए डिजाइन की गई है, जिसका उद्देश्य प्रवासी भारतीयों को उनकी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जड़ों से जोड़ना है.

प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस के बारे में

  • प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस एक विशेष अत्याधुनिक पर्यटक ट्रेन है जिसे 45 से 65 वर्ष की आयु वर्ग के प्रवासी भारतीयों के लिए डिजाइन किया गया है.
  • यह एक्सप्रेस ट्रेन तीन सप्ताह की अवधि के लिए देश भर के कई डेस्टिनेशन, जिनमें प्रमुख पर्यटक और धार्मिक स्थल शामिल हैं इसकी यात्रा करेगी.
  • प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस के डेस्टिनेशनमें अयोध्या, पटना, गया, वाराणसी, महाबलीपुरम, रामेश्वरम, मदुरै, कोच्चि, गोवा, एकता नगर (केवड़िया), अजमेर, पुष्कर और आगरा शामिल हैं.
  • यह ट्रेन तीन सप्ताह तक चलेगी.

ये भी पढ़ें-

भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस नामक एक विशेष पर्यटक ट्रेन का शुभारंभ किया. जो नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलेगी. यह ट्रेन 9 जनवरी को शुरू की गई. यह दिन महात्मा गांधी के 1915 में दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने की वर्षगांठ का प्रतीक है.

यह ट्रेन दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से तीन सप्ताह की अपनी यात्रा शुरू करेगी, जो अयोध्या, पटना, गया, वाराणसी, महाबलीपुरम, रामेश्वरम, मदुरै, कोच्चि, गोवा, एकता नगर (केवड़िया), अजमेर, पुष्कर और आगरा सहित भारत के पर्यटन और धार्मिक महत्व के कई स्थलों को कवर करेगी. प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस में 156 यात्री बैठ सकते हैं.

यह ट्रेन सेवा विदेश मंत्रालय की प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना (पीटीडीवाई) के तहत भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के सहयोग से शुरू की गई है. यह ट्रेन विशेष रूप से 45 से 65 वर्ष की आयु के अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) के लिए डिजाइन की गई है, जिसका उद्देश्य प्रवासी भारतीयों को उनकी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जड़ों से जोड़ना है.

प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस के बारे में

  • प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस एक विशेष अत्याधुनिक पर्यटक ट्रेन है जिसे 45 से 65 वर्ष की आयु वर्ग के प्रवासी भारतीयों के लिए डिजाइन किया गया है.
  • यह एक्सप्रेस ट्रेन तीन सप्ताह की अवधि के लिए देश भर के कई डेस्टिनेशन, जिनमें प्रमुख पर्यटक और धार्मिक स्थल शामिल हैं इसकी यात्रा करेगी.
  • प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस के डेस्टिनेशनमें अयोध्या, पटना, गया, वाराणसी, महाबलीपुरम, रामेश्वरम, मदुरै, कोच्चि, गोवा, एकता नगर (केवड़िया), अजमेर, पुष्कर और आगरा शामिल हैं.
  • यह ट्रेन तीन सप्ताह तक चलेगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.