ETV Bharat / bharat

गिरगिट ने शुरू किया जिम! जिम में पुशअप्स लगाने का वीडियो आया सामने - CHAMELEON PUSH UPS GYM

एक जिम में मशीनों के पस गिरगिट के पुशअप्स मारने का वीडियो सामने आया है.

Chameleon started a gym
गिरगिट ने शुरू किया जिम (Instagram @ladbible)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 10 hours ago

हैदराबाद : स्वास्थ्य को लेकर लोग जागरूक हो रहे हैं. इसी के चलते अक्सर वजन घटाने या फिर बॉडी बनाने को लेकर लोग जिम ज्वाइन कर लेते हैं. ऐसे में इंस्टग्राम पर गिरगिट का जिम में पुशअप्स मारने की रील सामने आई है. इसको लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

यूजर बोले-फिटनेस को लेकर सजग

वीडियो में जिम के अंदर दो गिरगिट पुशअप्स मारते दिख रहे हैं. क्लिप में दोनों गिरगिट जिम की मशीनों के पास बिना रुके और बिना थके हुए पुशअप्स मारते हैं. महज 9 सेकंड के वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने कह रहे हैं कि वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग है.

इतना ही नहीं वीडियो के सबटाइटल में भी लिखा है कि जनवरी में जिम इतने व्यस्त रहते हैं कि यहां छिपकलियां भी घुस रही हैं. वहीं वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है कि कोई यह नहीं पूछ रहा है कि आखिर वे किस चीज की ट्रेनिंग ले रहे हैं. उनको क्या विश्व छिपकली फैशन शो में जाना है? इसी क्रम में एक अन्य यूजर ने लिखा है कि जानवर हमें देख रहे हैं और वह हमारी स्टडी कर रहे हैं.

फिलहाल इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ladbible ने पोस्ट करते हुए लिखा- नया साल, नए हम. इस रील को अब तक 14.3 मिलियन फालोअर हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- वैज्ञानिकों ने खोजे 1 करोड़ से अधिक साल पुराने बंदर के जीवाश्म, मिल चुके हैं वासुकी नाग के फॉसिल

हैदराबाद : स्वास्थ्य को लेकर लोग जागरूक हो रहे हैं. इसी के चलते अक्सर वजन घटाने या फिर बॉडी बनाने को लेकर लोग जिम ज्वाइन कर लेते हैं. ऐसे में इंस्टग्राम पर गिरगिट का जिम में पुशअप्स मारने की रील सामने आई है. इसको लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

यूजर बोले-फिटनेस को लेकर सजग

वीडियो में जिम के अंदर दो गिरगिट पुशअप्स मारते दिख रहे हैं. क्लिप में दोनों गिरगिट जिम की मशीनों के पास बिना रुके और बिना थके हुए पुशअप्स मारते हैं. महज 9 सेकंड के वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने कह रहे हैं कि वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग है.

इतना ही नहीं वीडियो के सबटाइटल में भी लिखा है कि जनवरी में जिम इतने व्यस्त रहते हैं कि यहां छिपकलियां भी घुस रही हैं. वहीं वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है कि कोई यह नहीं पूछ रहा है कि आखिर वे किस चीज की ट्रेनिंग ले रहे हैं. उनको क्या विश्व छिपकली फैशन शो में जाना है? इसी क्रम में एक अन्य यूजर ने लिखा है कि जानवर हमें देख रहे हैं और वह हमारी स्टडी कर रहे हैं.

फिलहाल इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ladbible ने पोस्ट करते हुए लिखा- नया साल, नए हम. इस रील को अब तक 14.3 मिलियन फालोअर हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- वैज्ञानिकों ने खोजे 1 करोड़ से अधिक साल पुराने बंदर के जीवाश्म, मिल चुके हैं वासुकी नाग के फॉसिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.