बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

आज बिहार पहुंच रही EC की टीम, लोकसभा चुनाव की तैयारियों का लेगी जायजा, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम - Lok Sabha Election 2024

EC Team Bihar Visit : मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम बिहार में तीन दिवसीय दौरा करेगी. इस दौरान अधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा करेगी. चुनावों की घोषणा से पहले ये बैठक और दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 18, 2024, 6:24 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 7:44 AM IST

पटना : बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी का जायजा लेने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम 19 फरवरी यानी आज से बिहार का दौरा करने वाली है. टीम में चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल सहित चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहेंगे. लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित होने से पहले आयोग की टीम का यह अंतिम दौरा है जिसमें चुनाव की तैयारी का जायजा लिया जाएगा.

बिहार चुनाव आयोग

चुनाव आयोग का बिहार दौरा : चुनाव आयोग की टीम तीन दिवसीय दौरे में 19 फरवरी को बिहार और झारखंड के चुनाव पदाधिकारी के साथ बैठक करेगी. 20 और 21 फरवरी को राज्य के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों बिहार सरकार के आला अधिकारियों और जिलों में तैनात जिला अधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ चुनाव तैयारी को लेकर बैठक करेंगे. समीक्षा बैठक में पूरी जानकारी मुख्य चुनाव आयुक्त लेंगे.

सीईसी के नेतृत्व में ईसी का दौरा: 21 फरवरी को बैठकों के बाद मीडिया से भी चुनाव आयोग की टीम बातचीत करेगी. बिहार मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार शाम 4:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक यह प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में आयोग की टीम बिहार में चुनाव तैयारी को लेकर मीडिया को जानकारी उपलब्ध कराएगी. बिहार में लोकसभा की 40 सीटों पर चुनाव आयोग लंबे समय से तैयारी कर रहा है. चुनाव में सुरक्षा इंतजाम से लेकर वोटर लिस्ट सभी बिंदुओं पर बातचीत की जाएगी. राजनीतिक दलों की यदि कोई समस्या है तो उसे भी चुनाव आयोग की टीम सुनेगी.

चुनावी तारीखों की घोषणा से पहले EC का दौरा : लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की टीम पूरे देश का दौरा कर रही है साथ ही तैयारियों का जायजा ले रही है. उसी के तहत यह बिहार का दौरा हो रहा है. पहले भी चुनाव आयोग की टीम बिहार का दौरा कर चुकी है. आला अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दे चुकी है. अब उन दिशा निर्देशों के अनुसार काम हुआ है कि नहीं, उसकी समीक्षा मुख्य चुनाव आयुक्त और उनकी टीम करेगी. लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले यह चुनाव आयोग की टीम का महत्वपूर्ण दौरा है.

Last Updated : Feb 19, 2024, 7:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details