जयपुर.लॉरेंस विश्नोई गैंग और उसके बदमाशों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के साथ ही अब प्रवर्तन निदेशालय ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. लॉरेंस गैंग को संरक्षण देने वाले हरियाणा के एक गैंगस्टर की 17.82 करोड़ की संपत्ति ईडी के चंडीगढ़ मुख्यालय ने अटैच की है. गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू की हरियाणा के नारनौल और राजस्थान के जयपुर स्थित संपत्तियों को ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अटैच किया है.
ईडी की ओर से जारी एक बयान में रविवार को बताया गया कि नारनौल (हरियाणा) और जयपुर (राजस्थान) स्थित सुरेंद्र उर्फ चीकू की 17.82 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्तियों को ईडी के चंडीगढ़ मुख्यालय ने अटैच किया है.