ETV Bharat / state

NEET UG 2024 : स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड का परिणाम जारी, 25037 पर एम्स व 25220 पर मिली सरकारी MBBS सीट - NEET UG 2024

स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में नीट यूजी की 25220 रैंक पर सरकारी एमबीबीएस सीट और 25037 रैंक पर एम्स मदुरई मिला.

NEET UG 2024
स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड का परिणाम जारी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 22, 2024, 7:55 PM IST

कोटा : नीट यूजी के परिणाम के आधार पर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड की काउंसलिंग शुरू की थी, जिसका शुक्रवार को सीट अलॉटमेंट का परिणाम जारी कर दिया गया. इसके तहत नीट यूजी की 25220 रैंक पर सरकारी एमबीबीएस सीट और 25037 रैंक पर एम्स मदुरई मिला है.

निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे में एमबीबीएस कोर्स के लिए अंडमान निकोबार इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज पोर्ट ब्लेयर कैंडिडेट्स की सबसे आखिरी चॉइस रही. इसी प्रकार एम्स संस्थानों मे एम्स मदुरई कैंडिडेट ने सबसे आखिर में चुना, जबकि जिपमेर कराईकल कैंपस की एक मात्र उपलब्ध ओबीसी सीट 25087 रैंक पर अलॉट की गई.

इसे भी पढ़ें - NEET UG 2024: स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए MCC ने जारी किए नियम, केवल ये कैंडिडेट माने गए पात्र

मिश्रा ने बताया कि कॉलेज अलॉटेड स्टूडेंट्स को अपना व्यक्तिगत अलॉटमेंट लेटर एमसीसी की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. यह रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर उपलब्ध होगा. इसके बाद कैंडिडेट को 25 से 30 नवंबर, 2024 के बीच अलॉटेड कॉलेज को अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स व फीस के साथ स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्ट करना होगा. साथ ही यह एमसीसी ऑल इंडिया कोटे काउंसलिंग का अंतिम राउंड है. ऐसे में कैंडिडेट्स को रिपोर्टिंग करनी ही होगी. ऐसा नहीं करने पर नीट यूजी 2025 के आवेदन की पात्रता खो देंगे. इसके साथ ही उनके सिक्योरिटी राशि भी जब्त हो जाएगी.

स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड की MBBS सीट पर क्लोजिंग रैंक

कैटेगरीनीट यूजी रैंक
जनरल25220
ईडब्ल्यूएस 27899
ओबीसी 25212
एससी 139193
एसटी 168888

एम्स में कैटेगरी के अनुसार क्लोजिंग रैंक

कैटेगरी नीट यूजी रैंक
जनरल25037
ईडब्ल्यूएस28752
एससी138065
एसटी 168349

बीडीएस क्लोजिंग रैंक

कैटेगरी नीट यूजी रैंक
जनरल 147599
ईडब्ल्यूएस529202
ओबीसी365221
एससी 445840
एसटी 541758

बीएससी नर्सिंग क्लोजिंग रैंक

कैटेगरीनीट यूजी रैंक
जनरल 747431
ईडब्ल्यूएस 602830
ओबीसी 1395103
एससी1062187
एसटी995625

कोटा : नीट यूजी के परिणाम के आधार पर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड की काउंसलिंग शुरू की थी, जिसका शुक्रवार को सीट अलॉटमेंट का परिणाम जारी कर दिया गया. इसके तहत नीट यूजी की 25220 रैंक पर सरकारी एमबीबीएस सीट और 25037 रैंक पर एम्स मदुरई मिला है.

निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे में एमबीबीएस कोर्स के लिए अंडमान निकोबार इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज पोर्ट ब्लेयर कैंडिडेट्स की सबसे आखिरी चॉइस रही. इसी प्रकार एम्स संस्थानों मे एम्स मदुरई कैंडिडेट ने सबसे आखिर में चुना, जबकि जिपमेर कराईकल कैंपस की एक मात्र उपलब्ध ओबीसी सीट 25087 रैंक पर अलॉट की गई.

इसे भी पढ़ें - NEET UG 2024: स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए MCC ने जारी किए नियम, केवल ये कैंडिडेट माने गए पात्र

मिश्रा ने बताया कि कॉलेज अलॉटेड स्टूडेंट्स को अपना व्यक्तिगत अलॉटमेंट लेटर एमसीसी की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. यह रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर उपलब्ध होगा. इसके बाद कैंडिडेट को 25 से 30 नवंबर, 2024 के बीच अलॉटेड कॉलेज को अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स व फीस के साथ स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्ट करना होगा. साथ ही यह एमसीसी ऑल इंडिया कोटे काउंसलिंग का अंतिम राउंड है. ऐसे में कैंडिडेट्स को रिपोर्टिंग करनी ही होगी. ऐसा नहीं करने पर नीट यूजी 2025 के आवेदन की पात्रता खो देंगे. इसके साथ ही उनके सिक्योरिटी राशि भी जब्त हो जाएगी.

स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड की MBBS सीट पर क्लोजिंग रैंक

कैटेगरीनीट यूजी रैंक
जनरल25220
ईडब्ल्यूएस 27899
ओबीसी 25212
एससी 139193
एसटी 168888

एम्स में कैटेगरी के अनुसार क्लोजिंग रैंक

कैटेगरी नीट यूजी रैंक
जनरल25037
ईडब्ल्यूएस28752
एससी138065
एसटी 168349

बीडीएस क्लोजिंग रैंक

कैटेगरी नीट यूजी रैंक
जनरल 147599
ईडब्ल्यूएस529202
ओबीसी365221
एससी 445840
एसटी 541758

बीएससी नर्सिंग क्लोजिंग रैंक

कैटेगरीनीट यूजी रैंक
जनरल 747431
ईडब्ल्यूएस 602830
ओबीसी 1395103
एससी1062187
एसटी995625
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.