टोडाभीम में दो युवकों की गोली मारकर हत्या गंगापुर सिटी.जिले के टोडाभीम क्षेत्र में सोमवार देर रात दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों मृतकों के शवों को टोडाभीम के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों और ग्रामीणों ने घटना को लेकर जौंल निवासी जगदीश उर्फ छोटे उर्फ लौहड़े मीना पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद पुलिस उपाधीक्षक मुरारी लाल मीणा एवं थानाधिकारी दिलीप वर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश में जगह जगह दबीश दे रही है.
जांच में जुटी पुलिस :टोडाभीम पुलिस उपाधीक्षक मुरारी लाल मीणा का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. टीम गठित कर आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है. ग्रामीणों और परिजनों से समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं. शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश में जगह जगह दबीश दे रही है.
पढ़ें. घर में खून से सना मिला युवक का शव, मृतक पर दर्ज था छेड़छाड़ का मामला
इनपर लगाया आरोप :मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया कि सोमवार देर रात जौंल निवासी जगदीश उर्फ छोटे उर्फ लौहड़े मीना सहित तीन चार लोग गाड़ी में आए और आते ही फायरिंग शुरू कर दी. इसमें डौरावली निवासी बलराम मीना और जौंल निवासी तेजराम उर्फ रामकेश मीना घायल हो गए, जिन्हें परिजन महवा अस्पताल में लेकर गए. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची टोडाभीम पुलिस ने दोनों मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए टोडाभीम के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
परिजनों ने की नारेबाजी : घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन अस्पताल पहुंच गए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे. उन्होंने शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया. उन्होंने अस्पताल के बाहर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने टोडाभीम कस्बे के मुख्य चौराहे पर जाम लगा दिया और बाजार भी बंद करवा दिए. मौके पर पहुंचे टोडाभीम विधायक घनश्याम महर और हिण्डौन विधायक अनीता जाटव ने भी ग्रामीणों और परिजनों से समझाइश के प्रयास किए. साथ ही आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया.