जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने की कवायद की कड़ी में अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिवों (प्रदेश सह प्रभारियों) को जिलों का आवंटन किया गया है. चिरंजीव राव को 11 जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि ऋत्विक मकवाना को 12 और पूनम पासवान को दस जिलों का जिम्मा दिया गया है. इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आदेश जारी किए हैं.
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस आदेश में बताया कि एआईसीसी सचिव चिरंजीव राव को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा और अलवर जिले का दायित्व दिया गया है. जबकि ऋत्विक मकवाना को उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, पाली, जालोर, सिरोही, जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर का दायित्व दिया गया है. पूनम पासवान को जयपुर, अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां और झालावाड़ का जिम्मा दिया गया है.
गहलोत का जिला मकवाना, डोटासरा का राव को: सुखजिंदर सिंह रंधावा की ओर से जारी इस आदेश के अनुसार, जोधपुर का जिम्मा सह प्रभारी ऋत्विक मकवाना को दिया गया है. जोधपुर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह जिला है. इसी प्रकार प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जिले सीकर का जिम्मा चिरंजीव राव को दिया गया है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के गृह जिले अलवर का प्रभार भी चिरंजीव राव के पास है.
संगठन को मजबूत बनाने के लिए जुटेंगे: बता दें कि राष्ट्रीय सचिव चिरंजीव राव, ऋत्विक मकवाना और पूनम पासवान को एआईसीसी ने राजस्थान में सह प्रभारी बनाकर भेजा है. अब इन्हें अलग-अलग जिलों का आवंटन कर दिया गया है. सह प्रभारी सचिव अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में संगठन के नेताओं से समन्वय बनाकर पार्टी की विभिन्न गतिविधियों और अभियानों का फीडबैक पीसीसी और एआईसीसी को देंगे.