ETV Bharat / state

कांग्रेस में प्रभारी सचिवों को जिले आवंटित, राव को 11, मकवाना को 12 और पूनम को 10 जिलों का जिम्मा - RAJASTHAN CONGRESS

कांग्रेस में प्रभारी सचिवों को जिलों का आवंटन किया गया है. प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

Rajasthan Congress
राजस्थान कांग्रेस (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 15, 2025, 9:07 PM IST

जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने की कवायद की कड़ी में अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिवों (प्रदेश सह प्रभारियों) को जिलों का आवंटन किया गया है. चिरंजीव राव को 11 जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि ऋत्विक मकवाना को 12 और पूनम पासवान को दस जिलों का जिम्मा दिया गया है. इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आदेश जारी किए हैं.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस आदेश में बताया कि एआईसीसी सचिव चिरंजीव राव को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा और अलवर जिले का दायित्व दिया गया है. जबकि ऋत्विक मकवाना को उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, पाली, जालोर, सिरोही, जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर का दायित्व दिया गया है. पूनम पासवान को जयपुर, अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां और झालावाड़ का जिम्मा दिया गया है.

पढ़ें: कांग्रेस नेताओं की पार्टी विरोधी बयानबाजी पर अंकुश लगाने के लिए कमेटी का गठन, आंजना को दिया जिम्मा - अनुशासनात्मक कार्रवाई कमेटी का गठन

गहलोत का जिला मकवाना, डोटासरा का राव को: सुखजिंदर सिंह रंधावा की ओर से जारी इस आदेश के अनुसार, जोधपुर का जिम्मा सह प्रभारी ऋत्विक मकवाना को दिया गया है. जोधपुर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह जिला है. इसी प्रकार प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जिले सीकर का जिम्मा चिरंजीव राव को दिया गया है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के गृह जिले अलवर का प्रभार भी चिरंजीव राव के पास है.

पढ़ें: कांग्रेस सेवादल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक जयपुर में, तीन दिन जुटेंगे पदाधिकारी - CONGRESS SEVA DAL

संगठन को मजबूत बनाने के लिए जुटेंगे: बता दें कि राष्ट्रीय सचिव चिरंजीव राव, ऋत्विक मकवाना और पूनम पासवान को एआईसीसी ने राजस्थान में सह प्रभारी बनाकर भेजा है. अब इन्हें अलग-अलग जिलों का आवंटन कर दिया गया है. सह प्रभारी सचिव अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में संगठन के नेताओं से समन्वय बनाकर पार्टी की विभिन्न गतिविधियों और अभियानों का फीडबैक पीसीसी और एआईसीसी को देंगे.

जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने की कवायद की कड़ी में अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिवों (प्रदेश सह प्रभारियों) को जिलों का आवंटन किया गया है. चिरंजीव राव को 11 जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि ऋत्विक मकवाना को 12 और पूनम पासवान को दस जिलों का जिम्मा दिया गया है. इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आदेश जारी किए हैं.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस आदेश में बताया कि एआईसीसी सचिव चिरंजीव राव को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा और अलवर जिले का दायित्व दिया गया है. जबकि ऋत्विक मकवाना को उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, पाली, जालोर, सिरोही, जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर का दायित्व दिया गया है. पूनम पासवान को जयपुर, अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां और झालावाड़ का जिम्मा दिया गया है.

पढ़ें: कांग्रेस नेताओं की पार्टी विरोधी बयानबाजी पर अंकुश लगाने के लिए कमेटी का गठन, आंजना को दिया जिम्मा - अनुशासनात्मक कार्रवाई कमेटी का गठन

गहलोत का जिला मकवाना, डोटासरा का राव को: सुखजिंदर सिंह रंधावा की ओर से जारी इस आदेश के अनुसार, जोधपुर का जिम्मा सह प्रभारी ऋत्विक मकवाना को दिया गया है. जोधपुर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह जिला है. इसी प्रकार प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जिले सीकर का जिम्मा चिरंजीव राव को दिया गया है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के गृह जिले अलवर का प्रभार भी चिरंजीव राव के पास है.

पढ़ें: कांग्रेस सेवादल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक जयपुर में, तीन दिन जुटेंगे पदाधिकारी - CONGRESS SEVA DAL

संगठन को मजबूत बनाने के लिए जुटेंगे: बता दें कि राष्ट्रीय सचिव चिरंजीव राव, ऋत्विक मकवाना और पूनम पासवान को एआईसीसी ने राजस्थान में सह प्रभारी बनाकर भेजा है. अब इन्हें अलग-अलग जिलों का आवंटन कर दिया गया है. सह प्रभारी सचिव अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में संगठन के नेताओं से समन्वय बनाकर पार्टी की विभिन्न गतिविधियों और अभियानों का फीडबैक पीसीसी और एआईसीसी को देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.