ETV Bharat / state

REET Exam 2024 : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पदों की संख्या अब तक निर्धारित नहीं, करना पड़ेगा मुख्य परीक्षा का इंतजार - REET EXAM 2024

राजस्थान में अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) परीक्षा 27 फरवरी को होगी, हालांकि विभाग ने अभी शिक्षकों के रिक्त पदों की घोषणा नहीं की है.

अध्यापक पात्रता परीक्षा
REET Exam 2024 (Etv Bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 15, 2025, 8:54 PM IST

जयपुर: सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का प्रदेश के युवा बेरोजगारों का सपना फिलहाल दूर की कोड़ी साबित होता दिख रहा है. शिक्षा महकमा 27 फरवरी को अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) तो आयोजित करवा रहा है, लेकिन अब तक तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पदों की संख्या का ऐलान नहीं हो सका है. इसके चलते अभ्यर्थी असमंजस में है. वहीं शिक्षा मंत्री के बयान से संकेत मिल रहे हैं कि फिलहाल मुख्य भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को इंतजार करना पड़ सकता है.

अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए अब से कुछ घंटे बाद आवेदन प्रक्रिया खत्म हो जाएगी, फिर इंतजार 27 फरवरी का होगा, जब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दो पारियों में अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का आयोजन कराया जाएगा. इस पात्रता परीक्षा में सफल रहने पर तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल 1 और लेवल 2 की मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थी पात्र घोषित होंगे, लेकिन मुख्य परीक्षा के लिए इंतजार ही रहेगा. अब तक भर्ती पदों की संख्या ही निर्धारित नहीं की जा सकी है.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Etv Bharat jaipur)

पढ़ें: रीट परीक्षा 2024: अब रद्द हुए नौ जिलों में नहीं होगी रीट परीक्षा, अभ्यर्थियों को मिलेगा संशोधन का अवसर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि फिलहाल पात्रता परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. इसके अनुसार मेरिट बनेगी और भविष्य में जब भी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा होगी, तब ये मेरिट काम आएगी, हालांकि पिछली बार अध्यापक पात्रता परीक्षा के दौरान ही अभ्यर्थियों को तृतीय श्रेणी शिक्षकों के भर्ती पदों की संख्या की जानकारी थी. इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल के समय पात्रता परीक्षा कम समय के लिए आयोजित कराई जाती थी, जबकि अब एक बार पात्रता परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थी को बार-बार रीट की परीक्षा नहीं देनी होगी. एक बार पात्रता परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थी सीधे तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब एसटीसी और बीएड कर रहे अभ्यर्थी भी रीट पात्रता परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. इससे अभ्यर्थियों के एक-दो साल बेकार नहीं होंगे और वे जैसे ही अपना कोर्स करके निकलेंगे, सीधे मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

जयपुर: सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का प्रदेश के युवा बेरोजगारों का सपना फिलहाल दूर की कोड़ी साबित होता दिख रहा है. शिक्षा महकमा 27 फरवरी को अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) तो आयोजित करवा रहा है, लेकिन अब तक तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पदों की संख्या का ऐलान नहीं हो सका है. इसके चलते अभ्यर्थी असमंजस में है. वहीं शिक्षा मंत्री के बयान से संकेत मिल रहे हैं कि फिलहाल मुख्य भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को इंतजार करना पड़ सकता है.

अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए अब से कुछ घंटे बाद आवेदन प्रक्रिया खत्म हो जाएगी, फिर इंतजार 27 फरवरी का होगा, जब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दो पारियों में अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का आयोजन कराया जाएगा. इस पात्रता परीक्षा में सफल रहने पर तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल 1 और लेवल 2 की मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थी पात्र घोषित होंगे, लेकिन मुख्य परीक्षा के लिए इंतजार ही रहेगा. अब तक भर्ती पदों की संख्या ही निर्धारित नहीं की जा सकी है.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Etv Bharat jaipur)

पढ़ें: रीट परीक्षा 2024: अब रद्द हुए नौ जिलों में नहीं होगी रीट परीक्षा, अभ्यर्थियों को मिलेगा संशोधन का अवसर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि फिलहाल पात्रता परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. इसके अनुसार मेरिट बनेगी और भविष्य में जब भी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा होगी, तब ये मेरिट काम आएगी, हालांकि पिछली बार अध्यापक पात्रता परीक्षा के दौरान ही अभ्यर्थियों को तृतीय श्रेणी शिक्षकों के भर्ती पदों की संख्या की जानकारी थी. इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल के समय पात्रता परीक्षा कम समय के लिए आयोजित कराई जाती थी, जबकि अब एक बार पात्रता परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थी को बार-बार रीट की परीक्षा नहीं देनी होगी. एक बार पात्रता परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थी सीधे तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब एसटीसी और बीएड कर रहे अभ्यर्थी भी रीट पात्रता परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. इससे अभ्यर्थियों के एक-दो साल बेकार नहीं होंगे और वे जैसे ही अपना कोर्स करके निकलेंगे, सीधे मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.