सिरोही: जिले की आबूरोड रीको थाना पुलिस ने शनिवार दोपहर 12 बजे अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा. मौके से 385 पेटी अवैध शराब की बरामद की गई. जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख से अधिक है. रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर गुजरात सीमा पर स्थित मावल चौकी पर नाकेबंदी की गई थी.
उन्होंने बताया कि इस दौरान यहां से गुजरने वाले हर वाहन की सघन तलाशी ली जा रही थी. इसी दौरान एक ट्रक आया, जिसे रोककर चालक से पूछताछ की गई. पूछताछ में चालक ने बताया कि ट्रक में बोरी के गट्टे भरे हुए हैं. इस पर पुलिस को शक हुआ, तो ट्रक की सघन तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान ट्रक में बड़ी संख्या में अवैध शराब की भरी पेटियां मिली. यह शराब पंजाब के लुधियाना से भरी गई थी और तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही थी.
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों के साथ ट्रक को जब्त किया. शराब की गिनती के दौरान ट्रक से 385 पेटी अवैध शराब की मिली. इसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए से अधिक है. पुलिस ने मामले में पुखराज पुत्र केसाराम जाट निवासी डबली जिला जालोर व दिनेश कुमार पुत्र रामचंद्र जाट निवासी संजरा जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया. जिसने पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई के दौरान मावल चौकी एसआई पूराराम, कांस्टेबल प्रकाश कुमार, भवानी सिंह, ओम प्रकाश अन्य टीम मौजूद रही.