बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'BJP की मैं सच्ची सिपाही, मन है जमुई से मिल जाए टिकट', DIG जयंतकांत की पत्नी स्मृति पासवान से खास बात - Jamui Lok Sabha seat

Lok Sabha Election 2024: बेतिया में आयोजित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में पहुंची हाल ही में बीजेपी में शामिल हुईं चंपारण रेंज के डीआईजी जयंतकांत की पत्नी स्मृति पासवान से ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि बीजेपी की मैं सच्ची सिपाही हूं. मैं मोदी परिवार की सदस्य हूं. मुझे जो भी कार्य बीजेपी देगी उसे पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से निभाऊंगी और इस बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे और इस बार 400 सीट पार होगी.

'BJP की मैं सच्ची सिपाही, मन है जमुई से मिल जाए टिकट', DIG जयंतकांत की पत्नी स्मृति पासवान से खास बात
'BJP की मैं सच्ची सिपाही, मन है जमुई से मिल जाए टिकट', DIG जयंतकांत की पत्नी स्मृति पासवान से खास बात

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 7, 2024, 6:19 AM IST

स्मृति पासवान से खास बातचीत

बेतिया: बिहार के बेतिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को सभा आयोजित थी. इस सभा में बीजेपी में शामिल हुई चंपारण रेंज के डीआईजी जयंतकांत की पत्नी स्मृति पासवान भी पहुंचीं. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मैं बीजेपी की सदस्य हूं. मेरे दिल में बीजेपी बसती है.

'जमुई से मिला टिकट तो लडूंगी चुनाव'- स्मृति पासवान: स्मृति पासवान ने कहा कि बीजेपी से उनका पुराना नाता है. बीजेपी उनकी फेवरेट पार्टी है. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी की सच्ची सिपाही हूं. इस बार पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसे पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से निभाऊंगी. लोकसभा चुनाव जमुई से लड़ने पर उन्होंने कहा कि मैं वहां के लोगों के दिल में हूं. मैंने हमेशा सामाजिक कार्यों को किया है.

"लोगों के बीच में रही हूं. अगर पार्टी मुझे टिकट देती है तो मैं वहां (जमुई) से चुनाव जरूर लडूंगी. पार्टी के द्वारा जो भी कार्य मुझे दिया जाएगा मैं पूरी ईमानदारी से करूंगी. हम सभी मोदी परिवार के सदस्य हैं. मोदी की गारंटी है. गारंटी पर पूरा देश विश्वास करता है कि मोदी ने जो गारंटी दिया है उसे वह पूरा करेंगे. इस बार 400 सीट पार होगी और भाजपा फिर से सरकार बनाएगी."- स्मृति पासवान, बीजेपी नेता

कौन हैं स्मृति पासवान:23 फरवरी कोपटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में संत रविदास की जयंती का आयोजन के मौके पर चंपारण रेंज के DIG जयंतकांत की पत्नी स्मृति पासवान BJP में शामिल हुई थीं. स्मृति ने लेडी श्री राम कॉलेज से उच्च शिक्षा और जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से पीएचडी की डिग्री हासिल की है. जमुई जिले के SP रहे जयंतकांत की पत्नी स्मृति पासवान की पहचान समाज सेविका के रूप में की जाती है. उनकी जमुई से चुनाव लड़ने की इच्छा है.

पढ़ें-भाजपा नेत्री स्मृति पासवान ने खुद को बताया 'जमुई की बेटी', कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details