ETV Bharat / business

नए साल में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता?, कब मिल सकती है ये खुशखबरी? - DA HIKE 2025

सरकार नए साल पर केंद्र सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए में बढ़ोत्तरी करके बड़ा तोहफा दे सकती है.

DEARNESS ALLOWANCE
महंगाई भत्ता ((प्रतीकात्मक फोटो) (Getty Image))
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 4, 2025, 7:46 PM IST

हैदराबाद : नए साल पर केंद्र सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी खुशखबरी देने की तैयारी में है. इसमें उनके महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ाने की घोषणा जल्द ही हो सकती है. सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को इसका काफी बेसब्री से इंतजार है.

कैसे की जाती है DA की गणना
7वें वेतन आयोग के अनुसार महंगाई भत्ते (DA) की गणना AICPI (All India Consumer Price Index) के अनुसार होती है, अक्टूबर 2024 तक के जारी किए डेटा के मुताबिक जनवरी 2025 में DA में 3 फीसदी का इजाफा होने की संभावना है, क्योंकि उस समय AICPI 144.5 पर था. हालांकि, अभी इसमें नवंबर और दिसंबर के आंकड़े को जोड़ना बाकी है. यदि इन दोनों महीनों में भी यह आंकड़ा 145 के करीब रहता है, तो जनवरी 2025 में महंगाई भत्ता (DA) बढ़कर 56 फीसदी तक पहुंच जाएगा.

कर्मचारियों को कितना होगा फायदा?
केंद्रीय कर्मचारियों के DA में इजाफे का फैसला मुख्य रूप से AICPI (All India Consumer Price Index) के आधार किया जाता है. हालांकि पिछले महीनों के आंकड़े से पता चलता है कि सरकार नए साल में महंगाई भत्ते को 53 फीसदी से बढ़ाकर 56 फीसदी कर सकती है.

डीए में इजाफे की कब होगी घोषणा
7वें वेतन आयोग के तहत साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की जाती है. इसमें पहली बार जनवरी में और दूसरी बार जुलाई में. यह रिवीजन AICPI इंडेक्स के औसत पर आधारित होता है. वहीं इस बार जनवरी 2025 के महंगाई भत्ता रिवीजन जुलाई से दिसंबर 2024 तक के AICPI के आंकड़े के मुताबिक पर होगा. हालांकि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ाने की घोषणा अमूमन मार्च में होती है. सरकार इसे होली से पहले जारी करके सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को त्योहारी उपहार दे सकती है.

ये भी पढ़ें- बजट 2025 में होगा बड़ा ऐलान! वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से ये हैं 5 सबसे बड़ी उम्मीदें

हैदराबाद : नए साल पर केंद्र सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी खुशखबरी देने की तैयारी में है. इसमें उनके महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ाने की घोषणा जल्द ही हो सकती है. सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को इसका काफी बेसब्री से इंतजार है.

कैसे की जाती है DA की गणना
7वें वेतन आयोग के अनुसार महंगाई भत्ते (DA) की गणना AICPI (All India Consumer Price Index) के अनुसार होती है, अक्टूबर 2024 तक के जारी किए डेटा के मुताबिक जनवरी 2025 में DA में 3 फीसदी का इजाफा होने की संभावना है, क्योंकि उस समय AICPI 144.5 पर था. हालांकि, अभी इसमें नवंबर और दिसंबर के आंकड़े को जोड़ना बाकी है. यदि इन दोनों महीनों में भी यह आंकड़ा 145 के करीब रहता है, तो जनवरी 2025 में महंगाई भत्ता (DA) बढ़कर 56 फीसदी तक पहुंच जाएगा.

कर्मचारियों को कितना होगा फायदा?
केंद्रीय कर्मचारियों के DA में इजाफे का फैसला मुख्य रूप से AICPI (All India Consumer Price Index) के आधार किया जाता है. हालांकि पिछले महीनों के आंकड़े से पता चलता है कि सरकार नए साल में महंगाई भत्ते को 53 फीसदी से बढ़ाकर 56 फीसदी कर सकती है.

डीए में इजाफे की कब होगी घोषणा
7वें वेतन आयोग के तहत साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की जाती है. इसमें पहली बार जनवरी में और दूसरी बार जुलाई में. यह रिवीजन AICPI इंडेक्स के औसत पर आधारित होता है. वहीं इस बार जनवरी 2025 के महंगाई भत्ता रिवीजन जुलाई से दिसंबर 2024 तक के AICPI के आंकड़े के मुताबिक पर होगा. हालांकि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ाने की घोषणा अमूमन मार्च में होती है. सरकार इसे होली से पहले जारी करके सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को त्योहारी उपहार दे सकती है.

ये भी पढ़ें- बजट 2025 में होगा बड़ा ऐलान! वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से ये हैं 5 सबसे बड़ी उम्मीदें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.