छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस नक्सल मुठभेड़, एक महिला नक्सली ढेर - Dantewada Naxal Attack - DANTEWADA NAXAL ATTACK
दंतेवाड़ा में फिर एक बार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. घटनास्थल से हथियार सहित नक्सल सामग्री और महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है.
दंतेवाड़ा :जिला के किरंदुल थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. नक्सलियों ने एम्बुश लगाकर सुरक्षाबल के जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जवानों ने भी फौरन मोर्चा संभाला और नक्सलियों की ओर मुंहतोड़ जवाबी फायरिंग की. कुछ देर बाद सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ में भाग खड़े हुए. घटनास्थल का मुआयना करने पर हथियार सहित एक महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है.
मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर : दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया, "सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले के ट्राई जंक्शन एरिया अंतर्गत पीडिया-तामोडी के जंगलों में नक्सलियों के दरभा डिवीजन, डीवीसीएम सचिव जगदीश और पश्चिम बस्तर डिवीजन डीवीसीएम दिनेश व कंपनी नंबर 2 कमांडर वेल्ला की मौजूद है. इसकी सूचना मिलते ही दो दिन पहले 16 जुलाई को जिला दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा के डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, एसटीएफ, सीआरपीएफ कोबरा, सीआरपीएफ 111वीं वाहिनी, 230वीं वाहिनी, 231वीं वाहिनी, 195वीं वाहिनी की यंग प्लाटून की संयुक्त टीम सर्च अभियान के लिए निकली.
"सर्च ऑपरेशन को दौरान आज 18 जुलाई को थाना किरंदुल क्षेत्रा अंतर्गत पुरंगेल और इरालगुडेम के मध्य डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और दंतेवाड़ा की टीम पर नक्सलियों ने एम्बुश लगाकर हमला किया. अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग होते ही सतर्क जवानों ने मोर्चा संभाला और नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग की. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. फायरिंग रुकने के बाद घटनास्थल की सर्चिंग करने पर एक महिला नक्सली का शव, हथियार और नक्सल सामग्री बरामद किया गया है." - गौरव राय, एसपी, दंतेवाड़ा
कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना : दंतेवाड़ा एसपी ने आगे बताया, "मुठभेड़ के बाद बरामद महिला नक्सली के शव की पहचान की जा रही है." इस मुठभेड़ में और भी नक्सलियों के घायल होने की संभावना है. सुरक्षाबल के सभी जवान सुरक्षित हैं. उन्होंने सुरक्षाबलों के वापस लौटवने के बाद विस्तार से घटना की जानकारी देने की बात कही है.
बीते दिन बुधवार को ही छत्तीसगढ़ के कांकेर और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया था. सर्च ऑपरेशन के दौरान घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद बरामद किया गया था.