कटिहार:बिहार के कटिहार में एक ट्रेन अपने तय समय से आधा घंटा लेट हो गई. उसके बाद यात्री ने अपना आपा खो दिया और हंगामा करने लगा. मामला सोनपुर रेल मंडलके काढ़ागोला रोड रेलवे स्टेशन का है,जहां ट्रेन की लेट लतीफी के कारण यात्री का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने ड्राइवर का सिर ही फोड़ दिया.
ट्रेन लेट होने पर यात्री ने फोड़ा ड्राइवर का सिर: जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 03316 समस्तीपुर- कटिहार पैसेंजर आधा घंटा लेट चल रही थी. बुधवार को काढ़ागोला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंच तो गई लेकिन किसी कारण से आधा घंटा वहीं स्टेशन पर ही रुकी रही. समस्तीपुर- कटिहार पैसेंजर से सफर करने के लिए काढ़ागोला निवासी सुशील कुमार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की प्रतिक्षा कर रहा था.
गाली दी फिर पत्थर सिर पर दे मारा: ट्रेन लेट होने की वजह का पता लगाने के लिए सुशील कुमार ट्रेन ड्राइवर के इंजन रूम के गेट को खोलने की कोशिश करने लगा. इस दौरान ड्राइवर जैसे ही बाहर निकलने की कोशिश करने लगा तो यात्री उसे भद्दी भद्दी गाली देने लगा.
नशे में धुत्त था यात्री: इस बीच सुशील कुमार ने अचानक से पास में पड़ी एक पत्थर को उठाकर ड्राइवर के सिर पर दे मारा. पत्थर लगते ही ट्रेन ड्राइवर का सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया. बताया ये भी जा रहा है कि ट्रेन ड्राइवर का सिर फोड़ने वाला आरोपी सुशील नशे में था.