उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

फेसबुक में अश्लील फोटो पोस्ट करने से परेशान युवती ने दी जान, तीन के खिलाफ FIR - banda crime news

फेसबुक में अश्लील फोटो डालने से परेशान युवती ने दी जान दे दी. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

ेि
ोे्ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 10:06 AM IST

बांदाः जिले में एक युवती के द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि एक युवक ने युवती की अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दी थी. इसके चलते युवती ने अपने घर से कुछ दूरी पर आत्महत्या कर ली थी. युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक, पिता व मामा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, मामला पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां पर एक युवती ने 5 फरवरी को अपने घर से कुछ दूरी पर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

युवती की मां के मुताबिक, वह अपनी बेटी के साथ घर में रहती थी. पति महाराष्ट्र में मजदूरी करते हैं. 5 मार्च को बेटी ने आत्महत्या कर ली थी. कारण यह था कि गांव का ही रहने वाला एक संदीप नाम का युवक बेटी से छेड़छाड़ करता था. विरोध करने पर गाली गलौज करता था और उसने इसकी बेटी की अश्लील फोटो खींच ली थी. उसने ये फोटो फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट कर दी. इसकी शिकायत करने जब मैं आरोपी के पिता धर्मेद्र व मामा विनोद से करने घर गई तो उन्होंने धमकाकर भगा दिया. इसी सदमे में बेटी ने जान दे दी. वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक संदीप, पिता धर्मेंद्र व मामा विनोद के खिलाफ धारा 306, 354, 504, 506 व धारा 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details