मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में दंपती का शव बरामद हुआ है. मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सकरा वाजिद पंचायत का है, जहां वार्ड संख्या 10 के रहने वाले शिवन दास (60 वर्ष) और उनकी पत्नी भुखली देवी (55 वर्षी) का शव पुलिस को बगीचे से मिला है. दोनों काफी गरीब और मुश्किल से गुजर-बसर कर रहे थे. बताया जा रहा है कि दोनों के ऊपर काफी कर्ज हो गया था, जिससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली है.
मुजफ्फरपुर में कर्ज से परेशान पति-पत्नी ने दी जान : गांव के सरपंच ने बताया कि दंपती के दो पुत्र भी हैं लेकिन वो उनकी देखभाल नहीं कर रहे थे. इस कारण दंपती के द्वारा बीते दिनों एक समूह से पारिवारिक खर्च के लिए लोन लिया गया था, जिसको वो वापस नहीं कर पा रहे थे. जबकि समूह के द्वारा पैसे वापस करने के लिए लगातार दवाब बनाया जा रहा था. आज सुबह सकरा वाजिद पंचायत के पास बागीचे से दोनों की डेड बॉडी मिली है. वही ग्रामीण दंपती द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जता रहे हैं.
'कर्ज लौटाने का दबाव सह नहीं पाए, दी जान' :वहीं पति पत्नि की सुसाइड की घटना के कारणों को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ''आर्थिक तंगी के कारण दोनों ने जान दे दी. लोगों के मुताबिक, कर्ज लौटाने को लेकर दंपती दबाव में थे और वे बेइज्जती सह नहीं पााए, जिस वजह से उन्होंने जान दे दी.''