कोटा :नीटयूजी 2024 परीक्षा की ऑल इंडिया रैंक के जरिए एमबीबीएस के लिए मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए क्वालीफाई कैंडिडेट्स की काउंसलिंग होगी. इस काउंसलिंग में सीट मिलने के बाद ही कैंडिडेट एमबीबीएस कर पाएगा. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटे की काउंसलिंग 14 अगस्त से करने की घोषणा पहले ही कर दी थी. इसके बाद अब देश के विभिन्न स्टेट और केंद्र शासित प्रदेशों के मेडिकल संस्थानों की 85 फीसदी कोटा काउंसलिंग की प्रक्रिया भी स्टेट काउंसलिंग बोर्ड शुरू कर रहे हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एमसीसी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत स्टेट की 85 फीसदी कोटा काउंसलिंग 21 अगस्त से शुरू होगी. यह काउंसलिंग 30 अक्टूबर तक चलेगी. करीब ढाई महीने तक काउंसलिंग होगी. इसके तहत पहला, दूसरा व तीसरा और स्ट्रे वैकेंसी राउंड आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही 1 अक्टूबर से मेडिकल एजुकेशन का नया सत्र शुरू हो जाएगा, जिसमें एमबीबीएस में नए एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट की पढ़ाई शुरू होगी. देव शर्मा ने बताया कि देश के राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मेडिकल संस्थानों की 85 फीसदी कोटा एमबीबीएस बीडीएस सीटों के लिए स्टेट काउंसलिंग 3 प्रमुख राउंड्स में होगी. इसके बाद स्ट्रे-वैकेंसी राउंड भी आयोजित किया जाएगा.