छिन्दवाड़ा. कमलनाथ (Kamalnath) की पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की अटकलों के बाद उनके भाजपा (Bjp) ज्वॉइन करने के जमकर कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच पूर्व सीएम कमलनाथ ने खुद छिंदवाड़ा में मीडिया से चर्चा करते हुए इस मामले में बयान दिया है. इस बयान के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव और अपने बेटे नकुल नाथ को लेकर भी बयान दिया.
किसी पर कोई बंदिश नहीं : कमलनाथ
छिंदवाड़ा में मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा ज्वॉइन करने की अटकलों के बीच कहा कि किसी भी नेता पर किसी भी प्रकार की बंदिश नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी स्वतंत्र हैं और जो जहां जाना चाहे वहां जा सकता है. यानी जो नेता जिस भी पार्टी में जाना चाहे वहां जा सकता है. पूर्व सीएम ने आगे कहा कि पार्टी हमेशा जीतने वाले नेताओं को टिकट देती है. छिंदवाड़ा से वे लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे या उनके बेटे सांसद नकुलनाथ मैदान में रहेंगे यह पार्टी तय करेगी.
आचार्य प्रमोद कृष्णन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद भाजपा ज्वाइन करने की अटकलों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि सभी नेता स्वतंत्र हैं. वे चाहे जिस भी पार्टी को ज्वाइन कर सकते हैं. इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि पूर्व सीएम कमलनाथ भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं और अब इस बयान को लेकर यह भी कयास लगाए जा रहे हैं की कमलनाथ ने अपनी इच्छा जाता दी है.
अफवाहें तो चलती रहती हैं
इसी बीच पूर्व सीएम कमलनाथ का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें पत्रकार उनसे पूछते हैं कि क्या वे भाजपा ज्वॉइन कर रहे हैं? इसपर कमलनाथ ने कहा, अफवाहें तो चलती रहती हैं, इसपर मैं क्या बोलूं?
सीएम मोहन यादव से भी मिले थे नाथ
कमलनाथ ने पिछले दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी मुलाकात की थी, जिससे अटकलें तेज हो गईं थीं. हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसे औपचारिक मुलाकात बताया था. पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान कमलनाथ ने भाजपा का मुकाबला करने के लिए खुद को भगवान हनुमान के भक्त के रूप में पेश किया था.