झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

गोड्डा लोकसभा सीट पर दो ब्राह्मणों की टक्कर, पहली बार महिला प्रत्याशी दे रहीं चुनौती - Godda Lok Sabha seat - GODDA LOK SABHA SEAT

गोड्डा लोकसभा सीट पर इस बार ब्राह्मण उम्मीदवार आमने सामने हैं. गोड्डा लोकसभा सीट के इतिहास में पहली बार है कि मुख्य मुकाबले में महिला उम्मीदवार हैं. भाजपा के निशिकांत दुबे और कांग्रेस की दीपिका पांडेय सिंह के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है. दोनों में क्या है प्लस प्वाइंट और निगेटिव प्वाइंट. जानिए इस रिपोर्ट में.

GODDA LOK SABHA SEAT
GODDA LOK SABHA SEAT

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 18, 2024, 7:21 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 9:32 PM IST

गोड्डा:लोकसभा चुनाव 2024 में गोड्डा लोकसभा सीट पर बीजेपी ने निशिकांत दुबे को उम्मीदवार बनाया है. वहीं एक लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने यहां से अपने उम्मीदवार की घोषणा की और महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह को टिकट दिया.

कांग्रेस के दीपिका पांडेय को उम्मीदवार घोषित करने से कुछ दिन पहले ही तीन बार के सांसद निशिकांत दुबे कहा था कि प्रदीप यादव और फुरकान अंसारी को उम्मीदवार बनाया जाता है तो वे प्रचार नहीं करेंगे. उनके कार्यकर्ता ही चुनाव जीता देंगे. हालांकि अब कांग्रेस ने दोनों पुराने दिग्गज के इतर नए उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.

क्या है निशिकांत दुबे और दीपिका पांडेय सिंह में समानता

गोड्डा लोकसभा सीट के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि मुख्य मुकाबले में ब्राह्मण उम्मीदवार आमने सामने हैं. दोनों ही ब्राह्मण मर कान्यकुब्ज हैं. वैसे गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में ब्राह्मणों की लगभग आबादी तीन लाख की है, जिसमे अधिसंख्य मैथिल ब्राह्मणों की है. यही वजह की गोड्डा को झारखंड का मिथिलांचल भी कहा जाता है. दोनों की शैक्षणिक रिकॉर्ड देखें तो दोनों ने एमबीए की डिग्री ले रखी है. दोनों ही उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवार हैं.

GFX ETV BHARAT

राजनीत में दोनों का स्ट्राइक रेट बढ़िया

निशिकांत दुबे ने पहली बार गोड्डा लोकसभा से 2009 में भाग्य आजमाया और जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्होंने 2014 और 2019 में जीत कर हैट्रिक लगाई है. अब सांसद निशिकांत दुबे अपनी चौथी जीत के लिए कोशिश कर रहे हैं. वहीं दीपिका पांडे सिंह ने भी पहली बार 2019 में महगामा विधानसभा सीट से भाग्य आजमाया और जीत दर्ज की. अब वे गोड्डा लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं.

निशिकांत दुबे और दीपिका पांडे में भिन्नता

निशिकांत दुबे की चुनावी राजनीति में प्रवेश पैराशूट कैंडिडेट के रूप में हुई है. वे खुद कह चुके हैं कि पहली बार जब चुनाव लड़ने आए तो उन्हें देवघर से गोड्डा का रास्ता भी पता नहीं था. लेकिन दीपिका पांडेय सिंह का मायका हो या ससुराल दोनों ही पक्ष राजनीति से जुड़े रहे हैं. दीपिका पांडेय सिंह के पिता अरुण पांडेय संयुक्त बिहार में पार्षद रहे हैं, तो मां प्रतिभा पांडेय समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष रही हैं. ये पुराने कांग्रेसी रहे हैं. दीपिका पांडेय लगातार संगठन में काम करती रहीं. पहले वे कांग्रेस की झारखंड यूथ विंग की महासचिव निर्वाचित हुईं, फिर राष्ट्रीय महिला मोर्चा की सचिव रहीं, फिर गोड्डा जिला कांग्रेस की अध्यक्ष बनीं और मृत प्रायः कांग्रेस में जान फूंकी. चुनाव जीतने के बाद फिलहाल राष्ट्रीय कांग्रेस की सचिव हैं. दीपिका पांडेय सिंह राहुल यूथ ब्रिगेड की कोर कमेटी मेंबर भी हैं. इसके साथ ही पिछले उत्तराखंड और बिहार में चुनाव प्रभारी भी रही हैं.

GFX ETV BHARAT

सांसद निशिकांत दुबे का दावा- क्षेत्र में विकास किया, जनता इसी पर चुनाव जिताएगी

निशिकांत दुबे का कहना है कि उन्होंने क्षेत्र में काफी काम किया है. चाहे देवघर हवाई अड्डा हो, एम्स हो या फिर जसीडीह से पिरपैंती में रेलवे लाइन बनाना इसमें उनका हाथ है. इसके अलावा हंसडीहा से मेहरमा तक एनएच का निर्माण भी उन्होंने करवाया है. गोड्डा में अडानी पावर प्लांट को भी वे अपनी 15 साल की उपलब्धियों में गिनाते हैं.

दीपिका पांडेय ने भी गिनवाए अपने काम

वहीं, दीपिका पांडेय कहती हैं कि उन्होंने ग्रामीण स्तर पर महगामा में बड़े पैमाने पर सड़कों का निर्माण करवाया है. इसके अलावा महगामा में 300 बेड का अस्पताल, डिग्री कॉलेज की शुरुआत, गोड्डा में नेशनल नेटबाल का आयोजन और राज्य सरकार की योजनाओं से मिलने वाले लाभ को भी वे गिनाती हैं. दीपिका कहती हैं महज 4 साल में दो साल कोरोना में बीता है, वरना वे और भी ज्यादा काम करतीं.

बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच जुबानी जंग

निशिकांत दुबे और दीपिका पांडेय सिंह एक दूसरे जुबानी हमला करते रहे हैं. जब भी सांसद ने रेल को अपनी उपलब्धि गिनाई तो दीपिका पांडेय ने कहा कि ये मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार ने दिया. जिसे जसीडीह से पीरपैंती तक बनना है, लेकिन बारह साल में गोड्डा पहुंचा वो भी अडानी की वजह से. हवाई अड्डा भी पिछली कांग्रेस सरकार की स्वीकृत योजना है. एनएच के निर्माण पर दीपिका ने कहा कि उन्हें कीचड़ में उतरना पड़ा, तब जाकर सड़क बनीं. दीपिका पांडेय सिंह ने आरोप लगाया कि महगामा इत्र फैक्ट्री का शिलान्यास सिर्फ शिलापट्ट तक रह गया. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे विकास की गंगा बहाने की बात करते हैं, लेकिन करोड़ों की लागत से बना गंगा पंप नहर से एक बूंद पानी भी गोड्डा को नहीं मिला. यही नहीं दोनों के बीच इतनी नोकझोंक हुई की भाषा की मर्यादा भी टूटती नजर आई.

बहरहाल लोकसभा चुनाव 2024 में गोड्डा लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच अच्छी टक्कर है. अब देखने वाली बात होगी कि जनता चौथी बार निशिकांत दुबे को चुनती है, या फिर इस बाद दीपिका पांडेय सिंह यहां अपना परचम लहराती हैं.

ये भी पढ़ें:

क्यों कहा जाता है गोड्डा में झारखंड के मिथिलांचल ब्राह्मण वोटर होते हैं निर्णायक, क्या है जातीय समीकरण, पढ़ें रिपोर्ट

गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में सियासत की रेलः हर चुनाव चलती है दो कदम, देवघर पहुंची पर गोड्डा में किया आधा सफर तय!

Last Updated : Apr 18, 2024, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details