ETV Bharat / bharat

झारखंड वासियों के लिए खुशखबरी, रांची से प्रयागराज के लिए डायरेक्ट विमान सेवा को मिली हरी झंडी, देखें शिड्यूल - DIRECT FLIGHI RANCHI TO PRAYAGRAJ

महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी है. रांची से प्रयागराज की सीधी विमान सेवा शुरू हो रही है.

DIRECT FLIGHT
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 10, 2025, 5:21 PM IST

रांचीः महाकुंभ का गवाह बनने के लिए झारखंड से हर दिन बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज जा रहे हैं. ट्रेन और बसों में टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग निजी वाहन का इस्तेमाल कर रहे हैं. हर जिला और शहर से सोसाइटी बनाकर गाड़ियां बुक की जा रही हैं. आलम यह है कि रास्ते में लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है. इन सबके बीच इंडिगो ने 17 फरवरी से प्रयागराज के लिए डायरेक्ट विमान सेवा शुरू करने का फैसला लिया है. इसको एयरपोर्ट अथॉरिटी का अप्रूवल भी मिल गया है.

17 फरवरी से सीधी विमान सेवा की सुविधा
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक आर.आर.मौर्या ने इसकी पुष्टि करते हुए ईटीवी भारत को बताया कि लोगों के डिमांड को देखते हुए 17 फरवरी से 28 फरवरी तक के लिए सीधी विमान सेवा को हरी झंडी मिल गयी है. इस अवधि के दौरान 180 सीटर इंडिगो का विमान सोमवार, बुधवार और शुक्रवार के दिन प्रयागराज से रांची और रांची से प्रयागराज जाएगा. प्रयागराज से उड़ान भरने का शिड्यूल 10.20 बजे होगा. यह फ्लाइट 11.30 बजे रांची लैंड करेगी. फिर रांची से दिन के 12 बजे उड़ान भरकर 1.10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेगी.

टिकटों की बुकिंग नहीं हुई है शुरू

हालांकि खबर लिखे जाने तक टिकट बुकिंग सेवा शुरू नहीं हुई थी. इस बारे में इंडिगो के अधिकारियों से भी बात की गई लेकिन कोई भी बताने की स्थिति में नहीं था कि बुकिंग कब से ओपन होगा. फिलहाल रांची से प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ, बेंगलुरु होते हुए कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी पड़ रही है. इसके लिए टिकट के ज्यादा पैसे लग रहे हैं. 17 फरवरी से डायरेक्ट विमान सेवा शुरू होने से कम खर्च पर लोग यात्रा कर पाएंगे.

ये भी पढ़ेंः

रांचीः महाकुंभ का गवाह बनने के लिए झारखंड से हर दिन बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज जा रहे हैं. ट्रेन और बसों में टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग निजी वाहन का इस्तेमाल कर रहे हैं. हर जिला और शहर से सोसाइटी बनाकर गाड़ियां बुक की जा रही हैं. आलम यह है कि रास्ते में लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है. इन सबके बीच इंडिगो ने 17 फरवरी से प्रयागराज के लिए डायरेक्ट विमान सेवा शुरू करने का फैसला लिया है. इसको एयरपोर्ट अथॉरिटी का अप्रूवल भी मिल गया है.

17 फरवरी से सीधी विमान सेवा की सुविधा
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक आर.आर.मौर्या ने इसकी पुष्टि करते हुए ईटीवी भारत को बताया कि लोगों के डिमांड को देखते हुए 17 फरवरी से 28 फरवरी तक के लिए सीधी विमान सेवा को हरी झंडी मिल गयी है. इस अवधि के दौरान 180 सीटर इंडिगो का विमान सोमवार, बुधवार और शुक्रवार के दिन प्रयागराज से रांची और रांची से प्रयागराज जाएगा. प्रयागराज से उड़ान भरने का शिड्यूल 10.20 बजे होगा. यह फ्लाइट 11.30 बजे रांची लैंड करेगी. फिर रांची से दिन के 12 बजे उड़ान भरकर 1.10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेगी.

टिकटों की बुकिंग नहीं हुई है शुरू

हालांकि खबर लिखे जाने तक टिकट बुकिंग सेवा शुरू नहीं हुई थी. इस बारे में इंडिगो के अधिकारियों से भी बात की गई लेकिन कोई भी बताने की स्थिति में नहीं था कि बुकिंग कब से ओपन होगा. फिलहाल रांची से प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ, बेंगलुरु होते हुए कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी पड़ रही है. इसके लिए टिकट के ज्यादा पैसे लग रहे हैं. 17 फरवरी से डायरेक्ट विमान सेवा शुरू होने से कम खर्च पर लोग यात्रा कर पाएंगे.

ये भी पढ़ेंः

महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

गिरिडीह से कुंभ नहाने जा रही महिला श्रद्धालु की सड़क हादसे में मौत, बिहार के कैमूर में हुआ हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.