रांची: राजधानी रांची के धुर्वा इलाके में एक शादी समारोह में हुई फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई. घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात सोमवार देर रात की है.
डांस करने के दौरान फायरिंग
रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में डांस करने के दौरान गुलशन पांडेय उर्फ मेडी नामक युवक को गोली लग गई. सोमवार रात करीब 11 बजे हुई इस घटना के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई.
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि कई लोग डांस कर रहे थे और इसी दौरान फायरिंग की आवाज सुनाई दी और गुलशन जमीन पर गिर पड़ा. लेकिन गोली किसने चलाई यह कोई नहीं देख पाया. अफरा-तफरी के बीच घायल गुलशन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक गोली गुलशन की पीठ में लगी है.
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी
धुर्वा थाना प्रभारी विमल किंडो ने बताया कि शादी समारोह में फायरिंग की घटना हुई है, एक युवक को गोली लगी है. हालांकि घायल युवक का बयान अभी नहीं लिया जा सका है. तलाशी के दौरान हथियार भी बरामद नहीं हुआ है. पूछताछ में यह जरूर पता चला कि गुलशन का डैम किनारे रहने वाले कुछ युवकों से विवाद था. उस एंगल पर भी जांच की जा रही है.
भीड़ में छिपकर मारी गई गोली
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया है कि भीड़ का सहारा लेकर गुलशन को गोली मारी गई. यही वजह है कि कोई यह नहीं देख पाया कि गोली किसने चलाई. जब गोली चली तो सभी गुलशन को अस्पताल ले जाने में व्यस्त हो गए, सभी का ध्यान उस ओर चला गया, इसलिए कोई भी गोली चलाने वाले पर ध्यान नहीं दे पाया.
यह भी पढ़ें:
कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचा युवक, दोनों आरोपी गिरफ्तार
नामकुम में मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए की गई घेराबंदी