करसोग:हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष और मंडी सांसद प्रतिभा सिंह महिला सम्मेलन में भाग लेने करसोग पहुंची. इस मौके पर उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लिया और जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा भाजपा भगवान राम के नाम पर राजनीति कर रही है, जो सही नहीं है. उन्होंने भाजपा को धर्म को राजनीति से न जोड़ने की नसीहत दी. वहीं, उन्होंने लोगों से कहा कि भाजपा राम के नाम पर वोट मांगेगी, लेकिन आप सब झांसे में न आए. भगवान राम केवल एक ही पार्टी के नहीं है.
प्रतिभा सिंह ने राम मंदिर को लेकर बीजेपी को घेरा: करसोग के रामलीला मैदान में महिला सम्मेलन के दौरान कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा,"भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है. अब लोकसभा चुनाव आने को है, ऐसे में भाजपा घर-घर जाकर भगवान राम के नाम पर वोट मांगेगी, लेकिन लोगों को भाजपा के इस झांसे में नहीं आना चाहिए. भगवान राम किसी पार्टी विशेष के नहीं है. देश में सभी की राम भगवान के प्रति आस्था है. उन्होंने भाजपा को धर्म को राजनीति से न जोड़ने की नसीहत दी."
वीरभद्र सिंह थे राम मंदिर के बड़े समर्थक: उन्होंने कहा, "पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के बहुत बड़े समर्थक थे. यही वजह है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में हिमाचल से कांग्रेस के गिने चुने हुए नेताओं को ही निमंत्रण मिला. जिसमें विक्रमादित्य सिंह का भी नाम था".
महिलाओं के विकास में वीरभद्र सिंह का योगदान: सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा महिलाओं के विकास और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का अहम योगदान है. उन्होंने अनेक योजनाएं चलाकर महिलाओं को शिक्षित किया. जिस कारण महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां महिलाएं पीछे रही हो. वीरभद्र सिंह के प्रयासों से महिलाए घर की चारदीवारी से बाहर निकली है.
महिलाओं को ₹1500 जल्द मिलेगा:उन्होंने कहा देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी पंचायतीराज संस्थाओं में 50 फीसदी आरक्षण देकर कर महिलाओं के लिए राजनीति में आने के दरवाजे खोले थे. वहीं, केंद्र में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही महिला देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी थी. इस दौरान प्रतिभा सिंह ने कहा घोषणा पत्र के अनुसार हिमाचल सरकार जल्द ही पात्र महिलाओं को 1500 देने का अपना वादा पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा की वजह से वादा पूरा नहीं हुआ है, लेकिन सरकार इस पर प्राथमिकता के आधार पर काम कर रही है. इसके अतिरिक्त कांग्रेस सरकार अन्य गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी.
भरा जाएगा स्त्री रोग विशेषज्ञ का पद:सम्मेलन के दौरान महिलाओं ने प्रतिभा सिंह से करसोग सिविल अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ का पद भरे जाने की मांग रखी. जिस पर उन्होंने जल्द ही स्त्री रोग विशेषज्ञ का पद भरने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले को मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के ध्यान में लाया जाएगा. इस अवसर पर उन्होंने रामलीला मैदान में मंच निर्माण के लिए 5 लाख देने की भी घोषणा की. सम्मेलन में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें मंडी और शिमला से आए स्त्री रोग विशेषज्ञों ने उपचार और विभिन्न बीमारियों से संबंधित परामर्श दिया. इस कैंप में करीब 200 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई.
ये भी पढ़ें:Himachal Budget 2024: पहले कोरोना फिर आपदा की मार, बजट से पर्यटन कारोबारियों को बड़ी राहत की दरकार