पटना: कांग्रेस ने अपने आखिरी उम्मीदवार के नाम से भी सस्पेंस हटा दिया है. पटना साहिब से मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित को टिकट दिया गया है. सोमवार को कांग्रेस ने 5 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. लेकिन आज बची एक सीट पर भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया. मीरा कुमार देश की महिला लोकसभा स्पीकर भी रह चुकी हैं.
अंशुल अविजित को पटना साहिब का टिकट रविशंकर प्रसाद को चुनौती देंगे अंशुल: बता दें कि पटना साहिब में एनडीए कैंडिडेट रविशंकर प्रसाद को चुनौती देंगे. रविशंकर प्रसाद ने पिछली बार इस सीट पर शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा को हराकर पटना साबिह पर कब्जा किया था. अब मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजिति को टिकट मिलने के बाद मुकाबला कड़ा होता दिख रहा है.
सोमवार को 5 सीटों की हुई थी घोषणा : सोमवार को कांग्रेस ने 5 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. जिसमें समस्तीपुर (सुरक्षित) से माहेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी, अजय निषाद मुजफ्फरपुर से, सासाराम (सुरक्षित) से मनोज कुमार और पश्चिम चंपारण से मदन मोहन तिवारी को टिकट दिया गया था. आज अंशुल अविजित के नाम की घोषणा होते ही. कांग्रेस कोटे की सभी सीटों पर बिहार में प्रत्याशी उतारे जा चुके हैं.
मैदान में तारिक अनवर और अजित शर्मा: गौरतलब है कि भागलपुर से अजित शर्मा, किशनगंज से मोहम्मद जावेद, कटिहार से तारिक अनवर का नाम पहले ही अनाउंस किया जा चुका है. बिहार में पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को हो चुका है. 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है. कांग्रेस ने अपने कोटे के सभी उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. देखना ये है कि कितने प्रत्याशी विजय पताका लहरा पाते हैं.
ये भी पढ़ें-