कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन पर सीएम भजनलाल ने उठाए सवाल. (ETV Bharat jaipur) जयपुर : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही राजनीतिक गलियारे में नए गठबंधन भी बन रहे हैं. ताजा गठबंधन कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच हुआ है. कांग्रेस के इस गठबंधन पर अब बीजेपी हमलावर हो गई है. कश्मीर में धारा 370 हटने का विरोध कर रही नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ हुए कांग्रेस के इस गठबंधन के बाद बीजेपी कांग्रेस से 10 सवाल कर जवाब मांग रही है. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस गठबंधन पर कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि अब साफ हो गया है कि कांग्रेस को देश की आवाम की चिंता नही है, वो सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए चुनाव लड़ती है. इस गठबंधन से कांग्रेस का चरित्र सामने आ गया है. सीएम ने भी कांग्रेस से 10 सवाल किए.
कांग्रेस का मूल चरित्र सामने आया :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज एक विषय है, जिसके बारे में देश के हर नागरिक को मंथन करना होगा और सोचना पड़ेगा. कल राहुल गांधी फारुख अब्दुल के साथ गठबंधन करने जा रहे हैं. इसे लेकर कई सवाल उतपन्न हो रहे हैं, क्योंकि पिछले दिनों दिए गए नेशनल कॉन्फ्रेंस के बयान देश के हित में नहीं थे. कांग्रेस उस नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ चुनाव लड़ने जा रही है, जिसने कहा कि अगर वह सत्ता में आई, तो 370 को और 35 ए को बहाल करेंगे. क्या कांग्रेस पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के इस मत पर सहमत है ?. धारा 370 को लेकर हजारों नागरिक और सैनिक बलिदान हुए, जिसमें राजस्थान के वीरों की भी बड़ी संख्या है, जिन्होंने मां भारती के लिए और हमारे कश्मीर के मुकुट के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया. इतनी बड़ी संख्या में राजस्थान के सैनिकों के बलिदान होने के कारण राजस्थान के लोगों में भी यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि 370 रखने से जो हमारे दलित बकरवाल, गुर्जर, पहाड़ी जो वहां रहते हैं, उन्हें आरक्षण का लाभ मिलने लगा है. क्या कांग्रेस उनके आरक्षण को छीनना चाहती है ?.
इसे भी पढ़ें-NC-Congress गठबंधन पर बीजेपी हमलावर, सीएम भजनलाल मीडिया के सामने खड़े करेंगे सवाल - Congress alliance in Kashmir
सीएम ने कहा कि धारा 370 हटाने से कश्मीर की परिवारवादी पार्टियों की जो भ्रष्टाचार की लगाम लगी, क्या कांग्रेस चाहती है कि ऐसा तांडव फिर से हो ?. उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी ने वहां के नौजवानों को ताकत दी. यह उस ताकत को वापस छीनना चाहते हैं. कश्मीर अब बदल चुका है, वहां अमन शांति है, विकास है, रोजगार हैं, आरक्षण है. नरेंद्र मोदी और भाजपा के रहते उनसे आरक्षण को कोई नहीं छीन सकता. 370 को कोई वापस नहीं ले सकता, लेकिन इस गठबंधन से कांग्रेस का असली चरित्र सामने आ गया है. सत्ता के लालच में बार-बार देश में एकता और सुरक्षा के साथ खेलने वाली कांग्रेस पार्टी ने जम्मू कश्मीर में अब्दुल्ला परिवार की नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके फिर से अपने मंसूबों को देश के सामने रख दिया है.
सीएम भजन लाल ने पूछे 10 सवाल
- क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के लिए अलग झंडे के नेशनल कॉन्फ्रेंस के वादे का समर्थन करती है ?.
- क्या राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी अनुच्छेद 370 और 35A को बहाल करने के JKNC के फैसले का समर्थन करते हैं ? और इस तरह जम्मू-कश्मीर को अशांति और आतंकवाद के युग में वापस धकेलना चाहते हैं ?.
- क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बजाय पाकिस्तान के साथ बातचीत करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है ?.
- क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पाकिस्तान के साथ 'एलओसी व्यापार' शुरू करने के नेशनल कॉन्फ्रेंस के फैसले का समर्थन करती है, जिससे सीमा पार आतंकवाद और उसके पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा मिलता है ?.
- क्या कांग्रेस आतंकवाद और पत्थरबाजी में शामिल लोगों के रिश्तेदारों को सरकारी नौकरियों में बहाल करने का समर्थन करती है, जिससे आतंकवाद, उग्रवाद और हड़तालों का युग वापस आ जाता है ?.
- गठबंधन ने कांग्रेस पार्टी के आरक्षण विरोधी रुख को उजागर कर दिया है. क्या कांग्रेस दलितों, गुज्जरों, बकरवालों और पहाड़ी समुदायों के लिए आरक्षण समाप्त करने के जेकेएनसी के वादे का समर्थन करती है, जिससे उन पर अन्याय होगा ?.
- क्या कांग्रेस चाहती है कि 'शंकराचार्य हिल' को 'तख्त-ए-सुलेमान' और 'हरि हिल' को 'कोह-ए-मारन' के नाम से जाना जाए ?.
- क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को भ्रष्टाचार में धकेलने और इसे चुनिंदा पाकिस्तान समर्थित परिवारों को सौंपने की राजनीति का समर्थन करती है ?.
- क्या कांग्रेस पार्टी जम्मू और घाटी के बीच भेदभाव की जेकेएनसी की राजनीति का समर्थन करती है ?.
- क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी कश्मीर को स्वायत्तता देने की जेकेएनसी की विभाजनकारी राजनीति का समर्थन करती है ?.