राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर (ETV Bharat) मुजफ्फरपुर:कांग्रेस सांसद सह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्ज हुई है. उनके खिलाफ हिंदूवादी नेता दिव्यांशु किशोर ने मुजफ्फरपुर न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया है.
हिंदुओं पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी पर परिवाद: परिवाद में उन्होंने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. कोर्ट ने मामले को स्वीकार करते हुए सुनवाई की तिथि 15 जुलाई को मुकर्रर की है. मामले को लेकर दिव्यांशु किशोर ने बताया कि राहुल गांधी ने भारतीय लोकतंत्र के मंदिर में हिंदुओं के खिलाफ बोला है. इससे पूरे देश का हिंदू समाज मर्माहत हुआ है.
"इसके बाद गिरिराज सिंह फैंस क्लब के मेंबर द्वारा मीटिंग करके सभी ने निर्णय लिया कि राहुल गांधी के खिलाफ अविलंब मुकदमा दर्ज कराया जाए. जिसके बाद मुजफ्फरपुर न्यायालय में मामला दर्ज करवाया गया है. मामले की सुनवाई की तिथि 15 जुलाई मुकर्रर की गई है."- दिव्यांशु किशोर, परिवादी
15 जुलाई को होनी है सुनवाई: वहीं, परिवादी के अधिवक्ता सुमित कुमार ने बताया कि ये नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज हुआ है. उन्होंने कल सांसद में हिंदुओं के खिलाफ जो बयान दिया था, उससे उनके मुवक्किल को ठेस लगा है. उन्होंने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
"हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए, उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा में मामला दर्ज हुआ है. कोर्ट ने मामले को स्वीकार कर लिया है और 15 जुलाई को सुनवाई होनी है."- सुमित कुमार,अधिवक्ता
राहुल गांधी ने क्या कहा था: दरअसल राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा था कि हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और भय को खत्म करने की बात कही है. लेकिन, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल घृणा, असत्य की बात करते हैं. आप हिंदू हो ही नहीं सकते हैं. इस बीच पीएम मोदी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि आप यह नहीं कह सकते कि सभी हिंदू हिंसक होते हैं. पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहना गंभीर मामला है.
यह भी पढ़ें-'जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा...', लोकसभा में बोले राहुल, पीएम मोदी ने किया हस्तक्षेप - Rahul Gandhi