रायपुर: बीते दिनों हुए बड़े अग्निकांडों से सबक लेते हुए साय सरकार ने सभी दफ्तरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अग्निशमन सुरक्षा के मानकों की जांच के आदेश दिए हैं. सीएम ने इस संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए. साय सरकार ने अफसरों से कहा है कि सभी सरकारी दफ्तरों, छोटे बड़े उद्योग धंधों में लगे अग्निशमन उपकरों की जांच की जाए. होटलों और मॉल में जो अग्निशमन सुरक्षा के मशीन लगे हैं उनकी जांच की जाए. दरअसल बीते दिनों बेमेतरा बारूद फैक्ट्री में हुए धमाके और रायपुर में गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई थी. आग लगने से कई लोगों की जान चली गई थी. राजकोट गेम जोन हादसे से भी सबक लेते हुए सरकार ने अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था को चेक करने के निर्देश दिए हैं.
बेमेतरा हादसे के बाद एक्शन में विष्णु देव साय सरकार, अग्निशमन उपकरणों की होगी जांच - check fire fighting equipment - CHECK FIRE FIGHTING EQUIPMENT
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी दफ्तरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, होटलों और मॉल में अग्निशमन उपकरणों की जांच के आदेश दिए हैं. शुक्रवार को सीएम ने इस संबंध में अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 31, 2024, 4:51 PM IST
अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था की जांच के आदेश:बेमेतरा पिरदा में बारूद फैक्ट्री में हुए धमाके में एक मजदूर की जान चली गई थी. जबकी हादसे में कई मजदूर लापता हो गए थे. बीते दिनों ही रायपुर में गद्दा फैक्ट्री में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. गुजरात के राजकोट में गेम जोन में आग लगने से कई लोगों की जान चली गई. हादसे के शिकार मासूम बच्चे भी हुए. साय सरकार की कोशिश है कि इस तरह के हादसों से सबक लेते हुए सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों, होटलों और मॉल में अग्निशमन सुरक्षा की जांच की जाए. कहीं कोई कमी नजर आती है तो उसे समय रहते दूर किया जाए.
17 से ज्यादा जिलों में हीट वेव:प्रदेश के 17 जिलों में हीट वेव का असर है. गर्मी के चलते आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है. आग लगने की घटनाओं को समय रहते टालने की कोशिश सरकार की ओर से की गई है. सरकार की कोशिश है कि जहां कहीं भी अग्निशमन सेवाओं की कमी या दिक्कत है वहां पर उसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए.