ETV Bharat / state

बैकुंठपुर की बेटी आव्या की कामयाबी, रायपुर में जीता गोल्ड मेडल - KUMITE KARATE

कुमिते कराटे टच फाइट प्रतियोगिता में आव्या अग्रवाल ने गोल्ड मेडल जीता है.

Baikunthpur daughter won gold
कुमिते कराटे टच फाइट (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 4, 2025, 11:29 AM IST

Updated : Jan 4, 2025, 12:50 PM IST

कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर की 8 साल की आव्या अग्रवाल ने जिले का नाम रोशन किया है. आव्या ने रायपुर के बालाजी स्कूल देवेंद्र नगर में आयोजित प्रतियोगिता में कामयाबी हासिल की है. उन्होंने 15-20 किग्रा, 7-9 वर्ष आयु वर्ग की कुमिते कराटे टच फाइट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है.

8 साल की बच्ची ने जिले का नाम किया रोशन: आव्या अग्रवाल, बैकुंठपुर निवासी इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी विकास अग्रवाल की बेटी हैं. आव्या अग्रवाल ने अपनी इस उपलब्धि से परिवार और जिले का मान बढ़ाया है. बालाजी स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

कुमिते कराटे टच फाइट (ETV Bharat Chhattisgarh)

नेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप की तैयारी: आव्या की इस जीत पर उनके कोच देवेंद्र कुर्रे ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. परिवार के सदस्यों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आव्या ने हमेशा ही अपने आत्मविश्वास और मेहनत से सभी को गौरवान्वित किया है.

Baikunthpur daughter won gold
कुमिते कराटे टच फाइट प्रतियोगिता में आव्या को गोल्ड (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोरिया कलेक्टर ने दी बधाई: कोच देवेंद्र कुर्रे ने बताया कि अब आव्या नेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप की तैयारी कर रही है. यह रायपुर के महाराज स्कूल में आयोजित होगी. उन्होंने विश्वास जताया कि आव्या वहां भी शानदार प्रदर्शन कर कोरिया जिले का नाम और ऊंचा करेगी.

Baikunthpur daughter won gold
कोरिया कलेक्टर ने आव्या अग्रवाल को दी बधाई और शुभकामनाएं (ETV Bharat Chhattisgarh)

आव्या की सफलता न केवल उनकी मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह इस बात का सबूत भी है कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है.

शाबाश बिटिया! कोंडागांव की हेमबती नाग को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार
नेशनल जूडो खिलाड़ी का सीएम से वादा, ओलंपिक में मेडल जीतकर नाम करेंगी रोशन
पीएम मोदी के 'मन की बात' में बस्तर, कहा- "बस्तर ओलंपिक खेल और विकास का अनोखा संगम"

कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर की 8 साल की आव्या अग्रवाल ने जिले का नाम रोशन किया है. आव्या ने रायपुर के बालाजी स्कूल देवेंद्र नगर में आयोजित प्रतियोगिता में कामयाबी हासिल की है. उन्होंने 15-20 किग्रा, 7-9 वर्ष आयु वर्ग की कुमिते कराटे टच फाइट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है.

8 साल की बच्ची ने जिले का नाम किया रोशन: आव्या अग्रवाल, बैकुंठपुर निवासी इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी विकास अग्रवाल की बेटी हैं. आव्या अग्रवाल ने अपनी इस उपलब्धि से परिवार और जिले का मान बढ़ाया है. बालाजी स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

कुमिते कराटे टच फाइट (ETV Bharat Chhattisgarh)

नेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप की तैयारी: आव्या की इस जीत पर उनके कोच देवेंद्र कुर्रे ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. परिवार के सदस्यों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आव्या ने हमेशा ही अपने आत्मविश्वास और मेहनत से सभी को गौरवान्वित किया है.

Baikunthpur daughter won gold
कुमिते कराटे टच फाइट प्रतियोगिता में आव्या को गोल्ड (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोरिया कलेक्टर ने दी बधाई: कोच देवेंद्र कुर्रे ने बताया कि अब आव्या नेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप की तैयारी कर रही है. यह रायपुर के महाराज स्कूल में आयोजित होगी. उन्होंने विश्वास जताया कि आव्या वहां भी शानदार प्रदर्शन कर कोरिया जिले का नाम और ऊंचा करेगी.

Baikunthpur daughter won gold
कोरिया कलेक्टर ने आव्या अग्रवाल को दी बधाई और शुभकामनाएं (ETV Bharat Chhattisgarh)

आव्या की सफलता न केवल उनकी मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह इस बात का सबूत भी है कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है.

शाबाश बिटिया! कोंडागांव की हेमबती नाग को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार
नेशनल जूडो खिलाड़ी का सीएम से वादा, ओलंपिक में मेडल जीतकर नाम करेंगी रोशन
पीएम मोदी के 'मन की बात' में बस्तर, कहा- "बस्तर ओलंपिक खेल और विकास का अनोखा संगम"
Last Updated : Jan 4, 2025, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.