ETV Bharat / entertainment

गोविंदा की पत्नी का शॉकिंग खुलासा, बोलीं- बच्चों संग अलग रहती हूं, आदमी का कभी भरोसा मत करना - GOVINDA WIFE

गोविंदा की पत्नी ने शॉकिंग खुलासे किए हैं. साथ ही कहा है कि वह अगले जन्म में गोविंदा की पत्नी नहीं बनना चाहतीं.

Govinda
गोविंदा (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 4, 2025, 11:59 AM IST

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के 'हीरो नंबर 1' गोविंदा की पत्नी सुनीता आहुजा अकसर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहती हैं. सुनीता को अपने स्टार हसबैंड गोविंदा के साथ कई शोज में देखा गया है, जहां वह बिंदास होकर अपनी पर्सनल लाइफ पर बोलती हैं. अब सुनीता ने पर्सनल लाइफ का बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है. सुनीता ने कहा है कि वह पति गोविंदा से ज्यादातर अलग रहती हैं. सुनीता ने खुलासा किया है कि वह अपने बच्चों के साथ और गोविंदा अलग अपार्टमेंट में रहते हैं, सुनीता ने यह भी बताया कि पहले जहां वह अपनी शादी को लेकर सुरक्षित महसूस करती थीं, वहीं अब उन्हें वैसा महसूस नहीं होता है.

दरअसल, एक इंटरव्यू में सुनीता ने यह सब खुलासा किया है. इंटरव्यू में सुनीता ने कहा है, हमारे दे दो घर हैं, एक बंगला और उसके सामने एक अपार्टमेंट, मेरा एक मंदिर भी है, मेरे बच्चे फ्लैट में हैं, हम फ्लैट में रहते हैं, वो रात में लेट आते हैं, उन्हें लोगों से बात करना पसंद हैं और देर तक गप्पे लड़ाते हैं, जहां तक मेरा और मेरे बच्चों का सवाल है, हम साथ में रहते हैं, लेकिन मुश्किल से ही बात हो पाती है, मुझे लगता है कि अगर आप ज्यादा बात करके अपनी ऊर्जा बर्बाद कर रहे हैं'.

सुनीत ने आगे कहा, गोविंदा हमेशा काम करते रहते हैं और उनके पास रोमांस के लिए टाइम नहीं है, मैंने उनसे कह दिया है कि अगले जन्म में वो उनके हसबैंड ना बनें, वह हॉलीडे पर भी नहीं जाते हैं, मैं उनमें से हूं जो आम लोगों की तरह घूमना चाहती हूं और सड़क पर पानी पूरी खाना चाहती हूं, लेकिन वो काम में ज्यादा समय बिताते हैं, मुझे याद नहीं है कि पिछली बार हम कब साथ में फिल्म देखने गए थे.

सुनीता ने आगे कहा है कि कभी भी एक आदमी पर विश्वास मत करो, लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं, शादी को 37 साल हो गये हैं, अब कहां जाएंगे, पहले तो गए नहीं, अब क्या जाएंगे'. सुनीता ने यह सारी बातें मजाकिया अंदाज में कही है. वहीं, सुनीत ने पति गोविंदा की चुटकी लेते हुए कहा, शादी की शुरुआत में मैं सिक्योर महसूस करती थी, लेकिन अब नहीं, क्या हैं ना 60 के बाद लोग सठिया जाते हैं, मुझे फरक नहीं पड़ता था पहले, लेकिन अब वह 60 के हैं तो डरती हूं, खाली बैठे हैं कुछ कर ना डाले'. बता दें, गोविंदा और सुनीता ने साल 1987 में शादी रचाई थी, शादी से उनके बच्चे यशवर्धन और टीना आहूजा हैं.

ये भी पढे़ं :

क्यों बॉलीवुड को पीछे छोड़ रहा साउथ सिनेमा, जानें 5 कारण जिन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों को बनाया Pan-World - SOUTH CINEMA VS BOLLYWOOD

'पुष्पा 2' ने 30वें दिन की सबसे कम कमाई, 'दंगल' का रिकॉर्ड टूटना मुश्किल, 'गेम चेंजर' बिगाड़ सकती है खेल - PUSHPA 2 BOX OFFICE

'नये साल पर पैचअप', साथ में न्यू ईयर मनाकर लौटे अभिषेक-ऐश, तलाक की खबरों पर लगाया विराम, बेटी भी दिखी खुश - ABHISHEK AISHWARYA

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के 'हीरो नंबर 1' गोविंदा की पत्नी सुनीता आहुजा अकसर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहती हैं. सुनीता को अपने स्टार हसबैंड गोविंदा के साथ कई शोज में देखा गया है, जहां वह बिंदास होकर अपनी पर्सनल लाइफ पर बोलती हैं. अब सुनीता ने पर्सनल लाइफ का बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है. सुनीता ने कहा है कि वह पति गोविंदा से ज्यादातर अलग रहती हैं. सुनीता ने खुलासा किया है कि वह अपने बच्चों के साथ और गोविंदा अलग अपार्टमेंट में रहते हैं, सुनीता ने यह भी बताया कि पहले जहां वह अपनी शादी को लेकर सुरक्षित महसूस करती थीं, वहीं अब उन्हें वैसा महसूस नहीं होता है.

दरअसल, एक इंटरव्यू में सुनीता ने यह सब खुलासा किया है. इंटरव्यू में सुनीता ने कहा है, हमारे दे दो घर हैं, एक बंगला और उसके सामने एक अपार्टमेंट, मेरा एक मंदिर भी है, मेरे बच्चे फ्लैट में हैं, हम फ्लैट में रहते हैं, वो रात में लेट आते हैं, उन्हें लोगों से बात करना पसंद हैं और देर तक गप्पे लड़ाते हैं, जहां तक मेरा और मेरे बच्चों का सवाल है, हम साथ में रहते हैं, लेकिन मुश्किल से ही बात हो पाती है, मुझे लगता है कि अगर आप ज्यादा बात करके अपनी ऊर्जा बर्बाद कर रहे हैं'.

सुनीत ने आगे कहा, गोविंदा हमेशा काम करते रहते हैं और उनके पास रोमांस के लिए टाइम नहीं है, मैंने उनसे कह दिया है कि अगले जन्म में वो उनके हसबैंड ना बनें, वह हॉलीडे पर भी नहीं जाते हैं, मैं उनमें से हूं जो आम लोगों की तरह घूमना चाहती हूं और सड़क पर पानी पूरी खाना चाहती हूं, लेकिन वो काम में ज्यादा समय बिताते हैं, मुझे याद नहीं है कि पिछली बार हम कब साथ में फिल्म देखने गए थे.

सुनीता ने आगे कहा है कि कभी भी एक आदमी पर विश्वास मत करो, लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं, शादी को 37 साल हो गये हैं, अब कहां जाएंगे, पहले तो गए नहीं, अब क्या जाएंगे'. सुनीता ने यह सारी बातें मजाकिया अंदाज में कही है. वहीं, सुनीत ने पति गोविंदा की चुटकी लेते हुए कहा, शादी की शुरुआत में मैं सिक्योर महसूस करती थी, लेकिन अब नहीं, क्या हैं ना 60 के बाद लोग सठिया जाते हैं, मुझे फरक नहीं पड़ता था पहले, लेकिन अब वह 60 के हैं तो डरती हूं, खाली बैठे हैं कुछ कर ना डाले'. बता दें, गोविंदा और सुनीता ने साल 1987 में शादी रचाई थी, शादी से उनके बच्चे यशवर्धन और टीना आहूजा हैं.

ये भी पढे़ं :

क्यों बॉलीवुड को पीछे छोड़ रहा साउथ सिनेमा, जानें 5 कारण जिन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों को बनाया Pan-World - SOUTH CINEMA VS BOLLYWOOD

'पुष्पा 2' ने 30वें दिन की सबसे कम कमाई, 'दंगल' का रिकॉर्ड टूटना मुश्किल, 'गेम चेंजर' बिगाड़ सकती है खेल - PUSHPA 2 BOX OFFICE

'नये साल पर पैचअप', साथ में न्यू ईयर मनाकर लौटे अभिषेक-ऐश, तलाक की खबरों पर लगाया विराम, बेटी भी दिखी खुश - ABHISHEK AISHWARYA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.