लखनऊ : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जैसे गंगोत्री से पूरे देश में गंगा पहुंचती है, इस तरह से उत्तराखंड से यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की गंगा पूरे देश में पहुंचेगी. देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की गारंटी थी, उसको पूरा किया है. उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण और अतिक्रमण के जरिए उत्तराखंड में कुछ लोग लैंड जिहाद फैला रहे थे, जिस पर हमारी सरकार ने बाकायदा एक नीति बनाकर रोक लगाई है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लखनऊ में सोमवार को राजनाथ सिंह का नामांकन पूरा हुआ. जिस तरह से लखनऊ की सड़कों पर माहौल था और उत्साह था, निश्चित रूप से आने वाले समय में जो परिणाम आने वाले हैं, इसका एक स्पष्ट प्रमाण है. 400 पार का नारा पूरा होने जा रहा है. कम मतदान को लेकर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जो लोग नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं वह सारे लोग मतदान करने आए थे. दूसरी पार्टी के समर्थकों ने मतदान में कम भाग लिया है. जब मैं 16 साल का था तो पहली बार लखनऊ आया था, यहां अटल जी के समय में विकास की यात्रा शुरू हुई थी.
उन्होंने कहा कि बचपन में मैने जिस तरह का लखनऊ देखा था और आज जो लखनऊ देख रहा हूं वह पूरी तरह से बदला हुआ है. पहले यहां से गोमती नगर जाना टेढ़ी खीर हुआ करती थी, लेकिन अब हम आसानी से कुछ मिनट में गोमती नगर पहुंच जाते हैं. उन्होंने कहा कि हम सबके आराध्य देव भगवान राम का भव्य और दिव्य मंदिर बन गया है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर भी बन चुका है. पहले उत्तर प्रदेश की गिनती एक बीमारू राज्य के तौर पर होती थी, अब उत्तर प्रदेश उत्तम राज्य के तौर पर जाना जाता था.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन में भाग लेने के लिए लखनऊ आए थे. यहां उन्होंने पत्रकारों से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बातचीत की. उनकी प्रेस वार्ता में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह, प्रदेश शाह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे के अलावा उत्तराखंड से जुड़े गणमान्य लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रामलला के किए दर्शन, कहा-2024 में रामलला का मिलेगा आशीर्वाद
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले- राम भक्तों पर गोली चलाने वाले कभी नहीं बनाते मंदिर