ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की 21 महिला विधायक पहुंचीं इस्कॉन मंदिर, बोलीं- यहां आकर सुकून मिला - KANPUR ISKCON TEMPLE

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की 21 महिला विधायक इस्कॉन मंदिर पहुंची. यहां महिला विधायकों ने इस्कॉन के इतिहास को समझा.

ETV Bharat
यूपी व उत्तराखंड की 21 महिला विधायकों का इस्कॉन मंदिर में संगम (pic credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2025, 8:58 PM IST

कानपुर: शहर में बिठूर रोड पर स्थित एक निजी होटल में बुधवार को कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री संगठन जोन एक के तहत उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड विधानसभा क्षेत्र की महिला विधायकों के सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन में शामिल होने के बाद गुरुवार को यूपी/उत्तराखंड की 21 महिला विधायकों का डेलिगेट्स बिठूर के मैनावती मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंचा.

यहां इस्कॉन प्रशासन के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान सभी महिला विधायक राधा रानी की भक्ति में सराबोर नजर आई तो वही ढोल मजीरो के संकीर्तन के साथ हरे कृष्णा हरे रामा की धुन में जमकर थिरकीं. उन्होंने कहा कि सच में यहां पर आने के बाद हमें काफी सुकून मिला है.

यूपी व उत्तराखंड की 21 महिला विधायक इस्कॉन मंदिर पहुंचीं (video credit; ETV Bharat)

महिला विधायकों ने इस्कॉन के इतिहास को समझा: इस्कॉन मंदिर के मीडिया प्रभारी प्रशांत प्रभु जी ने बताया कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की 21 महिला विधायक इस्कॉन मंदिर पहुंची. यहां पर उन्होंने सर्वप्रथम श्री राधा माधव जी के दर्शन किए तत्पश्चात पूरे इस्कॉन मंदिर का भ्रमण किया. यहां पर स्थित कालिया कृष्ण कुंड, वैदिक आश्रम एवं गौशाला के बारे में विस्तार रूप से जाना कि आखिर इनका इतिहास क्या है.

प्रशांत प्रभु जी ने उन्हें बताया कि स्वामी अभय चरण रविंद्र भक्ति वेदांत ने 1966 में न्यूयॉर्क में इस्कॉन के पहले मंदिर की स्थापना की थी. इसके बाद 12 सालों में छह महाद्वीपों में 108 मंदिर स्थापित किए गए हैं. कानपुर के मैनावती मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर साल 2014 में स्थापित किया गया. जहां पर हर वर्ष कई ऐतिहासिक कार्यक्रमों का भव्य रूप से आयोजन किया जाता है.

यह भी पढ़ें - मथुरा में इस्कॉन मंदिर का कर्मचारी दान के करोड़ों रुपये लेकर फरार, रसीद बुक भी ले गया साथ - MATHURA ISKCON TEMPLE FRAUD

राधा रानी के सुप्रसिद्ध मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आते हैं. इसके बाद सभी महिला विधायक मंदिर प्रांगण में ही बनी गौशाला में पहुंची. जहां पर उन्होंने गोवंशों को स्नेहा किया और उन्हें दुलारा. साथ ही उन्हें हरा चारा भी खिलाया. इस्कॉन की गौशाला के बारे में जानकारी देते हुए प्रशांत प्रभु ने कहां की हमारी इस गौशाला में करीब 225 गोवंश है. जिनकी सेवा इस कौन प्रशासन के द्वारा की जा रही है. उन्होंने महिला विधायकों से भी यह अपील कि आप लोग भी गोवंशों के संरक्षण के लिए इस्कॉन व अन्य गौशालाओं का सहयोग करें.

राधा रानी के दर्शन के साथ नौका विहार व गोवर्धन स्थल के भी किए दर्शन: प्रशांत प्रभु जी ने बताया कि,इसके बाद सभी महिला विधायकों को नौका विहार व गोवर्धन स्थल के भी दर्शन कराए गए जहां पर उन्हें भगवान की गोवर्धन लीला व कालिया नाग लीला के बारे में विस्तार रूप से बताया गया. इसके बाद सभी ने प्रभु की महा आरती में हिस्सा लिया वही ढोल मंजीरा के साथ हरे कृष्णा हरे कृष्णा राम राम हरे हरे के भजनों पर महिला विधायक श्याम के रंग में पूरी तरह से शराब और होकर जमकर झूलती हुई भी नजर आई आखरी में इस्कॉन प्रशासन की ओर से सभी महिला डेलिगेट्स का पटका पहनाकर सम्मान किया गया वहीं सभी ने भगवान का प्रसाद भी ग्रहण किया.

यह भी पढ़ें - बनारस का तोते वाला घर; हर दिन आते हैं सैकड़ों पैरेट, बुलबुल और गौरैया, 2000 पक्षियों को पाल रहे जयप्रकाश - HUNDREDS OF PARROTS IN VARANASI

कानपुर: शहर में बिठूर रोड पर स्थित एक निजी होटल में बुधवार को कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री संगठन जोन एक के तहत उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड विधानसभा क्षेत्र की महिला विधायकों के सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन में शामिल होने के बाद गुरुवार को यूपी/उत्तराखंड की 21 महिला विधायकों का डेलिगेट्स बिठूर के मैनावती मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंचा.

यहां इस्कॉन प्रशासन के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान सभी महिला विधायक राधा रानी की भक्ति में सराबोर नजर आई तो वही ढोल मजीरो के संकीर्तन के साथ हरे कृष्णा हरे रामा की धुन में जमकर थिरकीं. उन्होंने कहा कि सच में यहां पर आने के बाद हमें काफी सुकून मिला है.

यूपी व उत्तराखंड की 21 महिला विधायक इस्कॉन मंदिर पहुंचीं (video credit; ETV Bharat)

महिला विधायकों ने इस्कॉन के इतिहास को समझा: इस्कॉन मंदिर के मीडिया प्रभारी प्रशांत प्रभु जी ने बताया कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की 21 महिला विधायक इस्कॉन मंदिर पहुंची. यहां पर उन्होंने सर्वप्रथम श्री राधा माधव जी के दर्शन किए तत्पश्चात पूरे इस्कॉन मंदिर का भ्रमण किया. यहां पर स्थित कालिया कृष्ण कुंड, वैदिक आश्रम एवं गौशाला के बारे में विस्तार रूप से जाना कि आखिर इनका इतिहास क्या है.

प्रशांत प्रभु जी ने उन्हें बताया कि स्वामी अभय चरण रविंद्र भक्ति वेदांत ने 1966 में न्यूयॉर्क में इस्कॉन के पहले मंदिर की स्थापना की थी. इसके बाद 12 सालों में छह महाद्वीपों में 108 मंदिर स्थापित किए गए हैं. कानपुर के मैनावती मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर साल 2014 में स्थापित किया गया. जहां पर हर वर्ष कई ऐतिहासिक कार्यक्रमों का भव्य रूप से आयोजन किया जाता है.

यह भी पढ़ें - मथुरा में इस्कॉन मंदिर का कर्मचारी दान के करोड़ों रुपये लेकर फरार, रसीद बुक भी ले गया साथ - MATHURA ISKCON TEMPLE FRAUD

राधा रानी के सुप्रसिद्ध मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आते हैं. इसके बाद सभी महिला विधायक मंदिर प्रांगण में ही बनी गौशाला में पहुंची. जहां पर उन्होंने गोवंशों को स्नेहा किया और उन्हें दुलारा. साथ ही उन्हें हरा चारा भी खिलाया. इस्कॉन की गौशाला के बारे में जानकारी देते हुए प्रशांत प्रभु ने कहां की हमारी इस गौशाला में करीब 225 गोवंश है. जिनकी सेवा इस कौन प्रशासन के द्वारा की जा रही है. उन्होंने महिला विधायकों से भी यह अपील कि आप लोग भी गोवंशों के संरक्षण के लिए इस्कॉन व अन्य गौशालाओं का सहयोग करें.

राधा रानी के दर्शन के साथ नौका विहार व गोवर्धन स्थल के भी किए दर्शन: प्रशांत प्रभु जी ने बताया कि,इसके बाद सभी महिला विधायकों को नौका विहार व गोवर्धन स्थल के भी दर्शन कराए गए जहां पर उन्हें भगवान की गोवर्धन लीला व कालिया नाग लीला के बारे में विस्तार रूप से बताया गया. इसके बाद सभी ने प्रभु की महा आरती में हिस्सा लिया वही ढोल मंजीरा के साथ हरे कृष्णा हरे कृष्णा राम राम हरे हरे के भजनों पर महिला विधायक श्याम के रंग में पूरी तरह से शराब और होकर जमकर झूलती हुई भी नजर आई आखरी में इस्कॉन प्रशासन की ओर से सभी महिला डेलिगेट्स का पटका पहनाकर सम्मान किया गया वहीं सभी ने भगवान का प्रसाद भी ग्रहण किया.

यह भी पढ़ें - बनारस का तोते वाला घर; हर दिन आते हैं सैकड़ों पैरेट, बुलबुल और गौरैया, 2000 पक्षियों को पाल रहे जयप्रकाश - HUNDREDS OF PARROTS IN VARANASI

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.