लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद में संबोधन के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार अल्पसंख्यक बच्चों को केवल पारंपरिक मदरसों तक सीमित नहीं रखना चाहती. उन्हें मुल्ला और मौलवी बनाने के बजाय डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक और साहित्यकार बनाने का मौका प्रदान करना चाहती है.
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहा कि शिक्षा के आधुनिकीकरण से ही समाज का विकास संभव है. स्कूलों में फ्री एजुकेशन की व्यवस्था और आधुनिकीकरण किया जा रहा है. इसके लिए डबल इंजन की सरकार पैसा उपलब्ध करवा रही है, लेकिन कठमुल्लापन की संस्कृति नहीं चलेगी.
हम तो परंपरागत मुल्ला और मौलवी बनाने की बजाय बच्चों को वैज्ञानिक बनाना चाहते हैं...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 25, 2025
कठमुल्लापन की संस्कृति नहीं चलेगी... pic.twitter.com/hEKadRHpk5
मजहबी शिक्षा लेनी है तो वहां जाएं: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार हर बच्चे को उत्तम शिक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पित है, जिससे वे केवल मजहबी शिक्षा तक सीमित न रहें, बल्कि आधुनिक शिक्षा ग्रहण कर समाज के लिए उपयोगी नागरिक बनें. सरकार का उद्देश्य है कि हर बच्चा अपनी योग्यता के आधार पर आगे बढ़े और राष्ट्र के विकास में योगदान दे. बच्चे ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति है, कोई भेदभाव नहीं करेंगे. उत्तम शिक्षा मिलेगी अच्छी शिक्षा मिलेगी. आधुनिक शिक्षा मिलेगी. बिना भेदभाव के मिलेगी. सरकार इसके लिए दिशा में कदम बढ़ा रही है. इसके लिए हर सुविधा से आच्छादित करेगी, लेकिन जिसको केवल मजहबी शिक्षा लेनी है वह वहां जाएं, लेकिन अच्छा साहित्यकार, अच्छा वैज्ञानिक,अच्छा गणितज्ञ, अच्छा शिक्षक, अच्छा इंजीनियर बनने के लिए आधुनिक शिक्षा भी लेनी पड़ेगी.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में संबोधन... https://t.co/DUBDTgD4b9
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 25, 2025
क्या समाजवादी पार्टी का PDA ढोंग नहीं है? pic.twitter.com/LNgi3WjbZC
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 25, 2025