ETV Bharat / state

झांसी में शिकायत पर युवक की बेरहमी से पिटाई, भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज - JHANSI NEWS

पीड़ित का आरोप- पुलिस ने अभी तक नहीं कराया मेडिकल, मामूली धाराओं में केस

झांसी में शिकायत पर युवक की बेरहमी से पिटाई
झांसी में शिकायत पर युवक की बेरहमी से पिटाई (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 7:08 PM IST

झांसी : एक महिला ने भाजपा नेता पर पति के साथ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि भाजपा नेता ने उसके पति को बेरहमी से तब तक पीटा, जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. वहां से गुजर रहे किसी भी शख्स में उसके पति को बचाने की हिम्मत तक नहीं हुई. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पीड़िता का कहना है कि दबाव के चलते युवक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.

आरोप भाजपा के सदर मंडल महामंत्री सदर बाजार निवासी सचिन शर्मा पर लगा है. युवक की पिटाई का वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है. शिकायतकर्ता महिला ने सदर बाजार पुलिस को तहरीर देकर बताया कि भाजपा नेता आते-जाते छेड़खानी किया करता था. उसके पति ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ गाली गलौज कर भगा दिया गया. जब वह काफी परेशान हो गई तो उसने सदर बाजार थाने में भाजपा नेता के खिलाफ शिकायती पत्र दे दिया.

इस पर बीते शुक्रवार पीड़ित महिला का पति पन्नालाल कंपाउड से गुजर रहा था कि भाजपा नेता ने अपनी कार से उतरकर उसके पति को बेरहमी से पीटा. जिससे उसके पर को काफी चोट भी आई है. पीड़ित ने बताया उसके पति को किसी ने भी बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़िता का कहना है कि इसके बाद अधिकारियों के आदेश पर मामूली धाराओं में मामला दर्जी कर लिया गया. उसके पति का मेडिकल भी नहीं कराया गया. पीड़िता ने कहा कि उसके साथ इंसाफ होना चाहिए.

वहीं इन आरोपों पर सदर बाजार थाना प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित का मेडिकल कराया जाएगा. रिपोर्ट आने पर उसी के अनुरूप आगे की कार्रवाई पुलिस की ओर से की जाएगी.

यह भी पढ़ें : दुबई से अमीर बनकर लौटे दिनेश और धर्मेंद्र के ठिकानों पर CBI और ED की छापेमारी, बड़े स्कैम में शामिल होने के मिले सुराग - JHANSI NEWS

झांसी : एक महिला ने भाजपा नेता पर पति के साथ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि भाजपा नेता ने उसके पति को बेरहमी से तब तक पीटा, जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. वहां से गुजर रहे किसी भी शख्स में उसके पति को बचाने की हिम्मत तक नहीं हुई. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पीड़िता का कहना है कि दबाव के चलते युवक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.

आरोप भाजपा के सदर मंडल महामंत्री सदर बाजार निवासी सचिन शर्मा पर लगा है. युवक की पिटाई का वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है. शिकायतकर्ता महिला ने सदर बाजार पुलिस को तहरीर देकर बताया कि भाजपा नेता आते-जाते छेड़खानी किया करता था. उसके पति ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ गाली गलौज कर भगा दिया गया. जब वह काफी परेशान हो गई तो उसने सदर बाजार थाने में भाजपा नेता के खिलाफ शिकायती पत्र दे दिया.

इस पर बीते शुक्रवार पीड़ित महिला का पति पन्नालाल कंपाउड से गुजर रहा था कि भाजपा नेता ने अपनी कार से उतरकर उसके पति को बेरहमी से पीटा. जिससे उसके पर को काफी चोट भी आई है. पीड़ित ने बताया उसके पति को किसी ने भी बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़िता का कहना है कि इसके बाद अधिकारियों के आदेश पर मामूली धाराओं में मामला दर्जी कर लिया गया. उसके पति का मेडिकल भी नहीं कराया गया. पीड़िता ने कहा कि उसके साथ इंसाफ होना चाहिए.

वहीं इन आरोपों पर सदर बाजार थाना प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित का मेडिकल कराया जाएगा. रिपोर्ट आने पर उसी के अनुरूप आगे की कार्रवाई पुलिस की ओर से की जाएगी.

यह भी पढ़ें : दुबई से अमीर बनकर लौटे दिनेश और धर्मेंद्र के ठिकानों पर CBI और ED की छापेमारी, बड़े स्कैम में शामिल होने के मिले सुराग - JHANSI NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.