देहरादून: उत्तराखंड में जल्द ही समान नागरिक संहिता यानी (Uniform Civil Code) लागू होने वाला है. धामी कैबिनेट से भी यूसीसी नियामवली को मंजूरी मिल चुकी है. इसी बीच उत्तराखंड यूसीसी कानून को आईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम विरोधी बताया था, जिस पर आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया आई.
दरअसल, बीते रोज 21 जनवरी को लखनऊ में असदुद्दीन ओवैसी से उत्तराखंड यूसीसी को लेकर सवाल किया गया था, जिस पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि यूसीसी सिर्फ मुसलमानों को उनके मजहबी तरीके से शादी, तलाक और जायदाद का बंटवारा करने से रोकने लाया जा रहा है. असदुद्दीन ओवैसी के इन आरोपों का दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवाब दिया है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी का जवाब:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 44 में, जिसका प्रावधान खुद बाबा साहेब अंबेडकर करके गए थे, उनकी सरकार वही यूसीसी लागू कर रही है. उनकी सरकार ने उसी का एक्ट बनाया है. यूसीसी के लिए सबसे पहले ड्राफ्ट कमेटी बनाई गई थी. उसके बाद व्यापाक हितधारकों के बातचीत हुई. तब आखिर में यूसीसी को अमल में लाया गया.
असदुद्दीन ओवैसी पर साधा निशाना: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ किया है कि यूसीसी में किसी को टारगेट करने जैसे कोई बात नहीं है. ऐसी बात सिर्फ वो लोग रहे हैं, जो कुछ वोटों के ठेकेदार बने हुए हैं, और जो कुछ लोगों को भड़काने का काम करते थे. लेकिन उनकी सरकार सभी को समानता का अधिकारी देने का काम कर रही है. खास कर देश की आधी आबादी यानी महिलाओं के अधिकारियों के लिए उनकी सरकार उत्तराखंड में यूसीसी कानून लेकर आई है.
इस दौरान उत्तराखंड निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी की जीत का दावा किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के सभी चुनावों में देवभूमि की जनता ने बीजेपी को अपना आशीर्वाद दिया है. निकाय चुनाव में जनता बीजेपी का साथ देगी. ट्रिपल इंजन का सरकार बनने के बाद उत्तराखंड में विकास तेजी से बढ़ेगा.
बता दें कि, मंगलवार शाम उत्तराखंड निकाय चुनाव प्रचार संपन्न होने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी अब दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए गए हैं. दिल्ली में सीएम धामी ने वजीरपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पूनम शर्मा के लिए प्रचार किया. इसी दौरान सीएम धामी ये बयान दिया.