ETV Bharat / state

मिठाई के डिब्बे में ₹500 का नोट, वोटरों को दी जा रही थी रिश्वत, मुकदमा दर्ज - VIOLATION OF CODE OF CONDUCT

अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए मिठाई के डिब्बे में ₹500 का नोट रख बांट रहा था समर्थक. पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा.

violation of code of conduct
काशीपुर में मतदाताओं को पैसे बांटने के आरोप में प्रत्याशी के समर्थक के खिलाफ मामला दर्ज (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 22, 2025, 7:07 PM IST

Updated : Jan 22, 2025, 7:14 PM IST

काशीपुरः उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 के लिए कल यानी 23 जनवरी को मतदान होगा है. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कई इलाकों में पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गई है. उधर प्रत्याशी चुनाव प्रचार का शोर खत्म होने के बाद डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं और जनता से संपर्क कर वोट देने की अपील कर रहे हैं. लेकिन उधम सिंह नगर में वोटरों को प्रलोभन देने के मामले पर प्रत्याशी समर्थक के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

काशीपुर कोतवाली के अंतर्गत आईटीआई थाना क्षेत्र पुलिस ने सूचना के आधार पर वार्ड नंबर-3 बासियों वाला मंदिर के पीछे जसपुर खुर्द निवासी संजय पुत्र हरकरन सिंह पर कार्रवाई की है. आईटीआई थाना पुलिस के मुताबिक, संजय अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं को मिठाई के डिब्बे में मिठाई के साथ 500 रुपये का नोट रखकर बांटते हुए पाया गया.

काशीपुर में मतदाताओं को पैसे बांटने के आरोप में प्रत्याशी के समर्थक के खिलाफ मामला दर्ज (VIDEO- ETV Bharat)

पुलिस ने संजय के कब्जे से कुल 8 मिठाई के डिब्बे बरामद किए हैं. जिसमें से 4 डिब्बों में मिठाई के साथ 500-500 रुपए के नोट यानी कुल 2000 रुपए बरामद किए गए. अन्य 4 डिब्बों में सिर्फ मिठाई बरामद की गई. पुलिस की पूछताछ में संजय ने बताया कि उक्त मिठाई के डिब्बे उसके द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने हेतु मतदाताओं को बांटे जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक, संजय के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. बता दें कि उक्त वार्ड पर कुल 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

violation of code of conduct
मिठाई के डिब्बे में बांटे जा रहे थे रुपए. (PHOTO- ETV Bharat)

ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव के लिए वोटिंग कल, रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, 25 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात

काशीपुरः उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 के लिए कल यानी 23 जनवरी को मतदान होगा है. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कई इलाकों में पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गई है. उधर प्रत्याशी चुनाव प्रचार का शोर खत्म होने के बाद डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं और जनता से संपर्क कर वोट देने की अपील कर रहे हैं. लेकिन उधम सिंह नगर में वोटरों को प्रलोभन देने के मामले पर प्रत्याशी समर्थक के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

काशीपुर कोतवाली के अंतर्गत आईटीआई थाना क्षेत्र पुलिस ने सूचना के आधार पर वार्ड नंबर-3 बासियों वाला मंदिर के पीछे जसपुर खुर्द निवासी संजय पुत्र हरकरन सिंह पर कार्रवाई की है. आईटीआई थाना पुलिस के मुताबिक, संजय अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं को मिठाई के डिब्बे में मिठाई के साथ 500 रुपये का नोट रखकर बांटते हुए पाया गया.

काशीपुर में मतदाताओं को पैसे बांटने के आरोप में प्रत्याशी के समर्थक के खिलाफ मामला दर्ज (VIDEO- ETV Bharat)

पुलिस ने संजय के कब्जे से कुल 8 मिठाई के डिब्बे बरामद किए हैं. जिसमें से 4 डिब्बों में मिठाई के साथ 500-500 रुपए के नोट यानी कुल 2000 रुपए बरामद किए गए. अन्य 4 डिब्बों में सिर्फ मिठाई बरामद की गई. पुलिस की पूछताछ में संजय ने बताया कि उक्त मिठाई के डिब्बे उसके द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने हेतु मतदाताओं को बांटे जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक, संजय के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. बता दें कि उक्त वार्ड पर कुल 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

violation of code of conduct
मिठाई के डिब्बे में बांटे जा रहे थे रुपए. (PHOTO- ETV Bharat)

ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव के लिए वोटिंग कल, रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, 25 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात

Last Updated : Jan 22, 2025, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.