पटना:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से बंगाल जलेगा तो दिल्ली, बिहार, असम भी चलेगा, के बयान पर अब एनडीए के नेताओं की तरफ से हमला बोला जा रहा है. केंद्रीय मंत्री और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग तक कर दी है. वहीं अशोक चौधरी ने कहा की राष्ट्रीय नेता बनना चाहती हैं. गनीमत है बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान जलाने की बात नहीं की.
ममता बनर्जी के बयान पर क्या बोले चिराग: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं के साथ कोई भी घटना हो किसी भी राज्य में हो तो वह शर्मनाक है. एक महिला मुख्यमंत्री के होने के बावजूद जिस तरह से आपका राज्य डर के साए में है, महिला के साथ जो घटना हुई है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है. इसके बावजूद आप क्या कर रही हैं, दोषारोपण.
"आप दूसरे राज्य को देख रही हैं, अपने राज्य को संभालिए ममता बनर्जी जी. आपका राज्य ठीक रहेगा तो दूसरे राज्य के लोग अपना देख लेंगे. लेकिन ऐसा बयान देना कि मेरा राज्य जलेगा तो दूसरे राज्य भी जलेगा, देश भी चलेगा, यह कैसी सोच है. क्या एक मुख्यमंत्री के पद पर बैठे हुए व्यक्ति को इस तरह से बयान देना शोभा देता है कि हमारे देश के जलने की सोच रखें हमारे प्रदेशों को जलने की सोच रखें. आपकी जिम्मेवारी आपके राज में शांति व्यवस्था काम करने की है."-चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री
'कमजोरी और विफलता को दर्शाता है': चिराग ने आगे कहा कि इतनी बड़ी घटना होती है और उसके बाद हुड़दंगी पहुंच जाते हैं, सारे एविडेंस को समाप्त कर देता है. अपने राज्य में ऐसी व्यवस्था बना दी हैं कि पॉलिटिकल कैडर को सरकारी व्यवस्था हिस्सा बना दिया है. चिराग पासवान ने कहा कि ममता बनर्जी का बयान उनकी कमजोरी को दर्शाता है, उनकी विफलता को दर्शाता है. दूसरे राज्य को इस प्रकार से धमकी दे रहे हैं यह किसी राज्य के मुख्यमंत्री को शोभा देता है क्या.
पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग:चिराग पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार को पश्चिम बंगाल की स्थिति को लेकर संज्ञान लेते हुये फैसला लेना चाहिए और राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए. वहीं नीतीश कुमार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी अपने आप को नेशनल लीडर समझ रही हैं.