पटना: जनवरी खत्म होने को है लेकिन सर्दी में कमी नहीं आयी है. पछुआ हवा लगातार बिहार में ठंड बढ़ा रही है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से सीधा 5 डिग्री पर लुढ़क गया है. रविवार को रोहतास का डेहरी तो कोल्ड चेंबर बना रहा. यहां सबसे ज्यादा ठंड पड़ी. सोमवार को भी मौसम विभाग ने 8 जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.
कोल्ड चेंबर बना डेहरी: रोहतास का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 10 दिनों की बात करें तो राज्य का न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री तक पहुंच गया था. अचानक पछुआ हवा से पारा लुढ़कर 5 डिग्री तक पहुंच गया. वाल्मीकिनगर, मोतिहारी, सिवान, दरभंगा, पूसा, बक्सर को छोड़कर अन्य जिलों में भी 4 डिग्री तक न्यूनतम तापमान लुढ़का.
8 जिलों के लिए येलो अलर्ट: 29 दिसंबर तक 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज के इलाकों में घना कोहरा छाए रहेगा. पछुआ हवा के कारण कनकनी भी बढ़ेगी.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 26, 2025
गाइडलाइन जारी: आपदा प्रबंधन विभाग ने ठंड से बचाव को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. इसके साथ ही आपात स्थिति के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. इसके साथ की कोहरा के दौरान संभलकर वाहन परिचालन करने की अपील की है. मौसम विभाग के अनुसार अभी पूरा जनवरी घना कोहरा रहने की संभावना है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/xsW3mNwGq4
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 26, 2025
राहत की उम्मीद नहीं: मौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. बिहार का मौसम बदल रहा है. दोपहर में धूप तो रात और सुबह में घना कोहरा के साथ कनकनी का अहसास होता है. ऐसे में सर्द-गर्म के कारण लोगों के बीमार पड़ने की भी संभावना रहती है. ऐसे में इस मौसम में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
शीतलहर /ठंड से बचाव हेतु सलाह
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) January 26, 2025
ठंड से बचें ,सुरक्षित रहे।@IPRDBihar@BSDMA#BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/DakzYZ7vQ5
फरवरी से राहत: मौसम विभाग के अनुसार फरवरी महीने से ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. न्यूनतम तापमान 6 से 12 डिग्री तक रह सकता है. हालांकि फरवरी माह में रात के दौरान पछुआ हवा के कारण ठंड बरकरार रहेगी. दिन में धूप के कारण राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: बिहार के 11 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट, जानिए गणतंत्र दिवस पर कैसा रहेगा मौसम?