छिन्दवाड़ा. कभी सोचा है कि कचरा भी किसी को मालामाल कर सकता है? सुनने में अजीब लगे है लेकिन एक तकनीक ने इसे भी संभव कर दिया है. अब किसान फसल के बचे हुए कचरे से भी मालामाल हो सकते हैं. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के एक युवा ने कचरे से बायोमास ब्रिकेट्स बनाने का स्टार्टअप शुरू किया है, जो सीधे किसानों से फसल का कचरा खरीदते हैं और उसी से बायोमास ब्रिकेट्स बनाया जाता है.
कचरा बनाएगा किसानों को मालामाल
अब तक अधिकतर किसान फसल काटने के बाद बचे हुए कचरा या पराली को जलाकर नष्ट करते हैं, जिससे जमीन की उर्वरक क्षमता भी कमजोर होती है. लेकिन किसान अब फसल के कचरे से मालामाल हो सकता है. इसके लिए छिंदवाड़ा शहर के एक युवा राहुल बंसल ने फसल के कचरे से बायोमास ब्रिकेट्स बनाने का कारखाना शुरू किया है.
पर्यावरण को भी नुकसान से बचाएगा
बायोमास ब्रिकेट्स सिर्फ व्यापार को बढ़ावा नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण को कम करने में भी मदद करता है. इसका उपयोग हीटिंग, होटलों, कैंटीन, कैफेटेरिया, रसोई उपकरण व बिजली उत्पादन में किया जा सकता है. इसे कोयले के विकल्प की तरह उपयोग किया जाता है. जिले में बन रहे बायोमास ब्रिकेट की डिमांड मप्र व महाराष्ट्र की फूड इंडस्ट्री में ज्यादा है. राहुल बंसल ने बताया कि ब्रिकेट्स में कार्बन बहुत कम मात्रा में निकलता है, जिससे पर्यावरण को नुकसान कम होगा, धुंआ रहित होने से वायु प्रदूषण को रोकने में भी मदद मिलेगी. भूसा, छुई, झाड़ियां जैसे कचरे का उपयोग होने से स्वच्छता को भी बढ़ावा मिलेगा. किसानों को अपनी उपज के दाम के साथ वेस्ट मटेरियल के दाम भी मिलेंगे जिससे आमदनी भी बढ़ेगी.
इस तरह बनती हैं ब्रिकेट्स
ब्रिकेट्स बनाने के लिए हर फसल का वेस्ट इस्तेमाल किया जाता है.मक्के के दाने निकालने के बाद बची हुई छुई, मूंगफल्ली के छिलके, सरसों, तुअर, सोयाबीन, गेहूं का भूसा, लकड़ी, सूखी झाड़ियों के बुरादे का एक मिश्रण बनाकर रोलर में डाला जाता है. इसके बाद रोलर से बेलनाकार ब्रिकेट्स बाहर निकलते हैं। इसे ही बायोमास ब्रिकेट कहा जाता है. आमतौर पर इसे भट्टी और चूल्हों में उपयोग किया जा सकता है, जिसके कारण जंगलों से लकड़ी काटने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और जंगल भी सुरक्षित रहेंगे.