उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

जौनपुर के चंद्रभूषण यादव अमेरिका में बनवाएंगे राम मंदिर, CM योगी को जॉर्जिया के कमिश्‍नर ने दिया न्योता - जौनपुर के चंद्रभूषण यादव

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रहने वाले चंद्रभूषण यादव अमेरिका में राम मंदिर बनवाएंगे. वह 2025 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वहां पूजन भी कराएंगे. इसके लिए उन्होंने सीएम योगी को आमंत्रित भी किया.

Etv Bharat2025 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका पूजन भी कराएंगे.
Etv Bharat2025 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका पूजन भी कराएंगे.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 4:20 PM IST

जौनपुर: जौनपुर-जिले के बदलापुर क्षेत्र के मूल निवासी और अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत के प्रथम कमिश्नर सीबी यादव (चंद्रभूषण यादव) अमेरिका में भगवान राम का मंदिर बनवाने जा रहे हैं. 2025 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका पूजन भी कराएंगे. विगत दिनों भारत दौरे पर आए सीबी यादव ने एक दिन पूर्व लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर, उन्हें अगले वर्ष अमेरिका के जार्जिया में रामायण म्यूजियम और भगवान राम के भव्य मंदिर के भूमि पूजन करने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया. इसे सीएम योगी ने स्वीकार कर लिया.

सीबी यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किये

इस दौरान सीबी यादव और उनके साथ आए लोगों ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य मंत्री जी का स्वागत किया. लखनऊ प्रवास के दौरान सीबी यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास पर उनसे और उनकी पत्नी डिंपल यादव से मुलाकात की. 28 जनवरी को भारत दौरे पर आए सीबी यादव ने वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया. इसके बाद बदलापुर क्षेत्र के नेवादा मुखलिसपुर पैतृक गांव में पहुंचकर परिवार वालों से थोड़ी देर मुलाकात की और लखनऊ रवाना हो गए.

सीबी यादव ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से की मुलाकात

दूरभाष पर बातचीत के दौरान सीबी यादव ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर बनने के बाद पूरा देश रामायण हो गया है. अमेरिका के जॉर्जिया में भगवान राम के भव्य मंदिर बनाने के लिए जमीन ली गयी है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. जॉर्जिया में बन रहे रामायण म्यूजियम और भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए 2025 में हिंदू हृदय सम्राट और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रण भेजूंगा.

चंद्रभूषण यादव ने अखिलेश यादव को दिया स्मृति चिन्ह

उन्होंने जौनपुर के प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम में मूलभूत आवश्यक सुविधाओं व गेस्ट हाउस आदि बनवाने की बात भी की. जौनपुर जिले के बदलापुर में प्राथमिक से लेकर जूनियर हाई स्कूल तक की शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात सीबी यादव इलाहाबाद चले गए. वहां पर इंटर तक पढ़ाई की. इसके पश्चात महाराष्ट्र् के इंजीनियरिंग कालेज से कंप्यूटर साइंस से स्नातक की डिग्री प्राप्त की. पढ़ाई पूरी करने के बाद उनकी शादी सुगंधा के साथ हो गई. अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ 2003 में अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में जाकर व्यवसाय शुरू कर दिया. व्यवसाय में सफलता हासिल करने के दौरान सीबी यादव जॉर्जिया के गवर्नर ब्रेन कैंप के नजदीक आए.

जौनपुर-जिले के बदलापुर क्षेत्र के रहने वाले हैं चंद्रभूषण यादव

गवर्नर ब्रायन कैंप के सहयोग और खुद की इच्छा शक्ति के बल पर सीबी यादव ने जर्जियाई आयोग के प्रथम सदस्य का पद प्राप्त किया. 20 वर्ष पूर्व जॉर्जिया (अमेरिका) के कैमडेन शहर में एक छोटा व्यवसाय शुरू करने वाले सीबी यादव आज कई किराना स्टोर और मोटर व्यवसाय के मालिक भी हैं. बताते चलें कि जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन कैम्प की पहचान अमेरिका में भारत के सबसे बड़े मददगार के रुप में की जाती है.

सीबी यादव अमेरिका में छोटे व्यवसाय के विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकारी नियमों को सुव्यवस्थित करने के तरीकों पर विचार करने के लिए 2019 में गवर्नर ब्रायन केम्प द्वारा स्थापित जॉर्जियाई प्रथम आयोग में कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं. वह किंग्सलैंड, कैमडेन काउंटी, दक्षिण जॉर्जिया में रहने वाले स्थानीय राजनीतिक क्षेत्र में एक प्रसिद्ध व्यक्ति हैं. अपनी राजनीतिक गतिविधियों के अलावा, वह क्षेत्र में कई होटलों और मोटल के मालिक और उनके प्रबंधक भी है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: अक्षरा सिंह के शो में दर्शकों का 'गदर', गायिका को न देख पाने पर पीछे वालों ने आगे वालों पर फेंकी कुर्सियां; पुलिस वालों के छूटे पसीने

ABOUT THE AUTHOR

...view details