ETV Bharat / state

महाकुंभ की राह हुई आसान, आज से चल रहीं ये 10 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट - MAHA KUMBH MELA 2025

मेला स्नान के लिए बनारस, बलिया, गोरखपुर, अयोध्या से चलेंगी ये ट्रेनें

महाकुंभ में चलेंगी स्पेशल ट्रेनें.
महाकुंभ में चलेंगी स्पेशल ट्रेनें. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 12:02 PM IST

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल द्वारा महाकुम्भ-2025 के तहत शुक्रवार को वाराणसी मंडल से महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी, जो अलग-अलग मार्गों से होते हुए प्रयाग पहुंचेंगी. इस बारे में वाराणसी पूर्वोत्तर रेलवे जन संपर्क अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए बनारस, प्रयाग, भटनी, झूसी, अयोध्या से लगभग 15 स्पेशल ट्रेन संचालित होंगी, जिनमें से पांच ट्रेनें निकल चुकी हैं.

बनारस से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियां

24 जनवरी 2025- 05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 12.30 बजे प्रस्थान कर 15.45 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी.

24 जनवरी 2025- 05107 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 20.30 बजे प्रस्थान कर 23.45 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी.

बलिया से चलाई जा रहीं मेला विशेष ट्रेनें

24 जनवरी 2025- 05133 बलिया-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बलिया से 16.45 बजे प्रस्थान कर 23.55 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी.

झूंसी से चलने वालीं मेला विशेष गाड़ी

24 जनवरी 2025- 05110 झूंसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 12.45 बजे प्रस्थान कर 15.50 बजे बनारस पहुंचेगी.

प्रयागराज रामबाग से चलने वालीं मेला विशेष ट्रेनें

24 जनवरी 2025- 05106 प्रयागराज रामबाग- बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज से 16.30 बजे प्रस्थान कर 19.50 बजे बनारस पहुंचेगी.

24 जनवरी 2025- 05174 प्रयागराज रामबाग-भटनी मेला विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग से 16.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 00:20 बजे भटनी पहुंचेगी.

24 जनवरी 2025- 05120 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 20.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 06.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

24 जनवरी 2025- 04113 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष रिंग रेल गाड़ी, प्रयागराज से 17.45 बजे प्रस्थान कर 19.40 बजे बनारस पहुंचेगी.

गोरखपुर से चलने वाली मेला विशेष गाड़ी

24 जनवरी 2025- 05119 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी गोरखपुर से 08.30 बजे प्रस्थान की है, वो 17.35 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी.

अयोध्या से चलने वाली मेला विशेष रिंग रेल

24 जनवरी 2025-04112 अयोध्या-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, अयोध्या से 10.50 बजे प्रस्थान कर 20.35 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : जल्द शुरू होगी एक और हेलीकाप्टर सेवा, ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने कराया ट्रायल - MAHA KUMBH MELA 2025

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल द्वारा महाकुम्भ-2025 के तहत शुक्रवार को वाराणसी मंडल से महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी, जो अलग-अलग मार्गों से होते हुए प्रयाग पहुंचेंगी. इस बारे में वाराणसी पूर्वोत्तर रेलवे जन संपर्क अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए बनारस, प्रयाग, भटनी, झूसी, अयोध्या से लगभग 15 स्पेशल ट्रेन संचालित होंगी, जिनमें से पांच ट्रेनें निकल चुकी हैं.

बनारस से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियां

24 जनवरी 2025- 05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 12.30 बजे प्रस्थान कर 15.45 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी.

24 जनवरी 2025- 05107 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 20.30 बजे प्रस्थान कर 23.45 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी.

बलिया से चलाई जा रहीं मेला विशेष ट्रेनें

24 जनवरी 2025- 05133 बलिया-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बलिया से 16.45 बजे प्रस्थान कर 23.55 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी.

झूंसी से चलने वालीं मेला विशेष गाड़ी

24 जनवरी 2025- 05110 झूंसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 12.45 बजे प्रस्थान कर 15.50 बजे बनारस पहुंचेगी.

प्रयागराज रामबाग से चलने वालीं मेला विशेष ट्रेनें

24 जनवरी 2025- 05106 प्रयागराज रामबाग- बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज से 16.30 बजे प्रस्थान कर 19.50 बजे बनारस पहुंचेगी.

24 जनवरी 2025- 05174 प्रयागराज रामबाग-भटनी मेला विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग से 16.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 00:20 बजे भटनी पहुंचेगी.

24 जनवरी 2025- 05120 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 20.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 06.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

24 जनवरी 2025- 04113 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष रिंग रेल गाड़ी, प्रयागराज से 17.45 बजे प्रस्थान कर 19.40 बजे बनारस पहुंचेगी.

गोरखपुर से चलने वाली मेला विशेष गाड़ी

24 जनवरी 2025- 05119 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी गोरखपुर से 08.30 बजे प्रस्थान की है, वो 17.35 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी.

अयोध्या से चलने वाली मेला विशेष रिंग रेल

24 जनवरी 2025-04112 अयोध्या-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, अयोध्या से 10.50 बजे प्रस्थान कर 20.35 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : जल्द शुरू होगी एक और हेलीकाप्टर सेवा, ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने कराया ट्रायल - MAHA KUMBH MELA 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.