मथुरा: जनपद के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करनावल गांव में दुल्हनों के साथ छेड़छाड़, मारपीट, अभद्रता उनके परिवार के साथ मारपीट, अभद्रता किए जाने का मामला गरमाता जा रहा है. लगातार पीड़ित परिवार से विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मंडल मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं.
भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए गांव पहुंचा. जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विधायक मौजूद रहे.
इस दौरान मंत्री असीम अरुण ने बोला कि सपा के गुंडे समाज को पीछे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हम सपा के गुंडो को सबक सिखाना जानते हैं. आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है. सभी आरोपी सलाखों के पीछे हैं.
समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने बताया कि मथुरा के करनावल गांव में एक गंभीर घटना हुई. सपा के कुछ गुंडों को लगा कि हमारे परिवार के साथ में वह मारपीट कर सकते हैं. बदतमीजी कर सकते हैं और वह बच जाएंगे. इस मामले को माननीय योगी जी ने बहुत गंभीरता से लिया है. उन्होंने मुझे तत्काल जाने के लिए कहा. उसके बाद हम यहां मथुरा में उपस्थित हैं.
घटना के के बारे में मेने परिवार से बातचीत की स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बात की पुलिस और प्रशासन से बातचीत की है. कुल मिलाकर के बहुत गंभीर घटना है, जिसमें कि हमारी बेटियों के साथ में उनके रिश्तेदारों के साथ में मारपीट की गई. उनका अपमान किया गया. यह अपमान किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - अलीगढ़ में सिरफिरे ने की छेड़खानी; विरोध करने पर छात्रा को लात घूसों से पीटा, गिरफ्तार - ALIGARH NEWS
आसिम अरुण ने कहा कि जो कानूनी कार्रवाई अभी तक की की गई है. 15 लोग इस मामले में नामजद थे. उनके वीडियो फोटो के आधार पर सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया है. क्योंकि यह डकैती का प्रकरण है. डकैती की धाराएं हैं. उसके तहत सबको जेल भेजा गया है. आगे आने वाले समय में मैंने पुलिस से अनुरोध किया है, इसमें और गंभीर धाराएं जैसे कि गैंगस्टर लगाई जाए. भविष्य में हम लोगों को यह देखना है कि दो काम इसमें बहुत महत्वपूर्ण है. पहले जिन अपराधियों ने ऐसी घटना की है, वह बचने नहीं चाहिए. ऐसे सपा के गुंडों को हम लोगों को ठीक करना आता है. पहले भी हम लोगों ने ठीक किया है. इनको भी पूरी तरह से ठीक करेंगे. लेकिन सपा के लोग हमेशा समाज को गलत दिशा में ले जाने की कोशिश करते हैं.
आसिम अरुण ने कहा, समाज को योगी जी सही दिशा में लेकर जा रहे हैं. अति शीघ्र अपनी दोनों बेटियों के लिए हम लोग दूल्हे ढूंढेंगे. शादी पुनः नई जगह पर तय करेंगे और सभी लोग मिलकर जहां पर जातिगत संघर्ष बनाया गया, हमारा संगठन सर्व समाज के लोग मिलकर हमारी बेटियों की शादी में सम्मिलित होंगे. जो गलत राह पर ले जाने की कोशिश गुंडों ने की है, हम सब मिलकर इन्हें नई दिशा में लेकर जाएंगे और अगर किसी को कोई शक है, किसी को ऐसा लगता है कि वह हमारी बहन बेटी की तरफ आंखे उठाकर देखेगा, तो वह हिम्मत करके देखें. ठीक करना हमको आता है. हम ऐसे अपराधियों को ठीक करेंगे. जो पीड़ित परिवार को असुविधा हुई है, उनका अपमान हुआ है, इस सबके लिए भी कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ उत्पीड़न का जो कानून में प्रावधान है, उसके लिए भी हम लोग सपोर्ट कर रहे हैं. वह भी पूरा समर्थन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - पिता के सामने मनचलों ने 16 साल की बेटी को ट्रेन के आगे फेंका, कटकर मौत, स्कूल से घर लौट रही थी 11वीं की छात्रा - GORAKHPUR MOLESTATION MURDER