बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

नीट पेपर लीक केस में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपिल समेत 6 के खिलाफ CBI की दूसरी चार्जशीट दाखिल - NEET Paper Leak Case

नीट पेपर लीक केस में सीबीआई की ओर से कोर्ट में दूसरी चार्जशीट दायर की गई है. झारखंड के हजारीबाग ओएसिस स्कूल के प्राचार्य, उप प्राचार्य, केंद्राधीक्षक और समाचार पत्र के रिपोर्टर समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
सीबीआई का दूसरा आरोप पत्र दायर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2024, 3:41 PM IST

पटना : नीट पेपर लीकमामले में सीबीआई ने दूसरी चार्ज शीट दाखिल की है. हालांकि पहले भी सीबीआई ने 13 लोगों के खिलाफ चार सीट दाखिल की थी अब इस केस में कुल 48 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. नीट यूजी 2024 पेपर लीक मामले में सीबीआई अदालत में 6 आरोपियों के खिलाफ चार्ज सीट दाखिल किया गया है. विभिन्न धाराओं के तहत सीबीआई कोर्ट में चार्ज शीट दाखिल की गई है.

सीबीआई का दूसरा पत्र दायर : आरोपपत्र भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दाखिल किया गया है, जिसमें धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), धारा 109 (उकसाना), धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात), धारा 420 (धोखाधड़ी), धारा 380 (चोरी), धारा 201 (साक्ष्यों को गायब करना) और धारा 411 (बेईमानी से चोरी की गई संपत्ति प्राप्त करना) शामिल हैं.

झारखंड से गिरफ्तार आरोपियों पर चार्जशीट: यह दूसरा आरोप पत्र 6 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया है. जिसमें डॉ अहसानुल हक प्राचार्य ओएसिस स्कूल हजारीबाग, बलदेव कुमार उर्फ चिंटू, सनी कुमार, मोहम्मद इम्तियाज आलम उप प्रधानाचार्य ओएसिस स्कूल केंद्र अधीक्षक, जमालुद्दीन उर्फ जमाल एक समाचार पत्र हजारीबाग के रिपोर्टर और अमन कुमार सिंह के नाम शामिल हैं.

ओएसिस स्कूल के कर्मियों पर शिकंजा: जांच से पता चला है कि ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. अहसानुल हक ने नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए हजारीबाग के सिटी कोऑर्डिनेटर, उसी स्कूल के उप-प्राचार्य और नीट यूजी 2024 परीक्षा के केंद्र अधीक्षक मोहम्मद इम्तियाज आलम ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर नीट यूजी प्रश्नपत्र चोरी करने की साजिश रची. यह आरोप सीबीआई की चार्जशीट में लगाया गया है.

अब तक 48 गिरफ्तार: अब तक इस NEET पेपर लीक मामले में कुल 48 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सीबीआई ने इस पेपर लीक के लाभार्थी उम्मीदवारों की भी पहचान कर ली है. आवश्यक कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के साथ उनका विवरण साझा कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details