कुशीनगर: UGC-NET पेपर लीक के तार कुशीनगर से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं. पेपर लीक की जांच कर रही सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम ने कुशीनगर नगर पहुंचकर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके अलावा इस मामले में एक और कोचिंग संचालक नाम सामने आया है, जो अभी फरार है. सीबीआई शुक्रवार की रात ही पहुंची थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई जिससे पूछताछ कर रही है, उसने टेलीग्राम पर पेपर के कुछ अंश डाले थे.
जानकारी के मुताबिक, पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के सिधुआं मिश्रौली गांव में शनिवार दोपहर को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम पहुंची. सीबीआई आने की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. सीबीआई की टीम गांव के निखिल को हिरासत में लेकर अपने साथ पडरौना कोतवाली ले गई. थाने में सीबआई ने निखिल से 5 घण्टे पूछताछ करने के बाद अपने साथ लेकर चली गयी है. निखिल के पिता ब्रजेश सोनी ने बताया कि निखिल राजस्थान के कोटा में रहकर नीट की तैयारी करता था. लेकिन तबियत खराब होने की वजह से वह लखनऊ आकर तैयारी कर रहा था. निखिल ने भी नेट की परीक्षा दी थी. सूत्रों के अनुसार निखिल का लैपटॉप और मोबाइल सीबीआई ने जब्त कर लिया है. फिलहाल इस पूरे मामले में सीबीआई कि टीम ने मीडिया कर्मियों से कोई भी जानकारी साझा करने से इंकार कर दिया है. सीबीआई को इस मामले में दो संदिग्धों की जानकारी मिली थी. जिसमे एक संदिग्ध फरार चल रहा है.