ETV Bharat / state

घने कोहरे में यमुना एक्सप्रेस-वे पर 6 गाड़ियां टकराईं, 100 बकरों की मौत, 7 लोग घायल - MAJOR ACCIDENT ON YAMUNA EXPRESSWAY

अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह हुआ हादसा. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा
यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 1:28 PM IST

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया है. इस हादसे में करीब 6 वाहन आपस में टकरा गए. इसमें तीन ट्रक, एक स्विफ्ट कार और अन्य वाहन शामिल थे. हादसे में एक ट्रक, जो 240 बकरों से भरा हुआ था, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जिसमें 100 बकरों की मौत हो गई. वहीं सात लोग घायल हो गए.



जानकारी के अनुसार, घटना यमुना एक्सप्रेस-वे के 49 नंबर क्षेत्र में हुई है. चश्मदीद मोहसिन ने बताया कि वह सिकंदरा से बकरे खरीदकर दिल्ली जा रहे थे. ट्रक में करीब 240 बकरे थे. कोहरे के चलते हादसे के कारण ट्रक पलट गया, जिससे 100 बकरों की मौत हो गई और शेष बकरों को भी चोटें आई है. इस हादसे में कुल सात लोग घायल हुए, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.

गाड़ी चालक अंकुर बैरागी (19) की हालत गंभीर है. उसे कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कानपुर देहात के रहने वाले सिद्दीकी खान (35) घायल है. गाजीपुर जिले के मनीराम (50) बकरों से भरे ट्रक में मौजूद थे. इन्हें भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


थाना टप्पल प्रभारी विजयकांत शर्मा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई. घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया और आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा गया, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर सामान्य कर दिया. सर्दी के इस मौसम में घने कोहरे के कारण वाहनों की दृश्यता कम हो गई थी, जिसके चलते ये दुर्घटना हुई.


यमुना एक्सप्रेस-वे पर अक्सर घने कोहरे के कारण हादसे होते हैं. पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के मौसम में धीमी गति से वाहन चलाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें.

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर खाई में गिरा, चालक समेत दो की मौके पर ही गई जान - Accident In Aligarh

यह भी पढ़ें: शादी समारोह में आ रहे कार सवारों को वाहन ने मारी टक्कर, 3 की मौत, 4 की हालत गंभीर


अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया है. इस हादसे में करीब 6 वाहन आपस में टकरा गए. इसमें तीन ट्रक, एक स्विफ्ट कार और अन्य वाहन शामिल थे. हादसे में एक ट्रक, जो 240 बकरों से भरा हुआ था, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जिसमें 100 बकरों की मौत हो गई. वहीं सात लोग घायल हो गए.



जानकारी के अनुसार, घटना यमुना एक्सप्रेस-वे के 49 नंबर क्षेत्र में हुई है. चश्मदीद मोहसिन ने बताया कि वह सिकंदरा से बकरे खरीदकर दिल्ली जा रहे थे. ट्रक में करीब 240 बकरे थे. कोहरे के चलते हादसे के कारण ट्रक पलट गया, जिससे 100 बकरों की मौत हो गई और शेष बकरों को भी चोटें आई है. इस हादसे में कुल सात लोग घायल हुए, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.

गाड़ी चालक अंकुर बैरागी (19) की हालत गंभीर है. उसे कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कानपुर देहात के रहने वाले सिद्दीकी खान (35) घायल है. गाजीपुर जिले के मनीराम (50) बकरों से भरे ट्रक में मौजूद थे. इन्हें भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


थाना टप्पल प्रभारी विजयकांत शर्मा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई. घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया और आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा गया, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर सामान्य कर दिया. सर्दी के इस मौसम में घने कोहरे के कारण वाहनों की दृश्यता कम हो गई थी, जिसके चलते ये दुर्घटना हुई.


यमुना एक्सप्रेस-वे पर अक्सर घने कोहरे के कारण हादसे होते हैं. पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के मौसम में धीमी गति से वाहन चलाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें.

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर खाई में गिरा, चालक समेत दो की मौके पर ही गई जान - Accident In Aligarh

यह भी पढ़ें: शादी समारोह में आ रहे कार सवारों को वाहन ने मारी टक्कर, 3 की मौत, 4 की हालत गंभीर


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.