लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को अपने 69वें जन्मदिन पर बीजेपी, कांग्रेस, सपा और आम आदमी पार्टी को जमकर खरी-खोटी सुनाई. कहा कि, बसपा के बेस वोट बैंक को तोड़ने के लिए सभी दल साम, दाम, दंड, भेद का सहारा ले रहे हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकेगी. मायावती ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने परिवार के एक और सदस्य को आज सार्वजानिक तौर पर सभी के सामने लाई थीं. बसपा सुप्रीमो के छोटे भतीजे और आकाश आनंद के भाई ईशान आनंद भी साथ मौजूद रहे.
अमित शाह को घेरा: मायावती ने कहा कि, बीते कुछ वर्षो से बसपा के दलित वोट बैंक को तोड़ने के लिए कांग्रेस सपा और भाजपा साम दाम दंड भेद का सहारा ले रही हैं. जिन्हें सफलता नही मिलेगी. मायावती ने कहा कि, बीजेपी आरक्षण खत्म करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस नीले कपड़े पहन और संविधान हाथ में लेकर दलितों के साथ होने का छलावा कर रही है. कहा कि, सभी दल एक ही थाली के चट्टे बट्टे है. मायावती ने कहा कि, केंद्र सरकार के जिस वरिष्ठ मंत्री (अमित शाह) ने लोकसभा में बाबा साहेब का अपमान किया है और अब तक उसका पश्चाताप भी नहीं किया है, इसे दलित वर्ग कभी नहीं भूलेगा. कहा कि देश में दलितों, आदिवासियों को नौकारियों में आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है.
दिल्ली का किसी पार्टी ने नहीं किया विकास: मायावती ने कहा कि, दिल्ली के चुनाव में बसपा भी अकेले चुनाव लड़ रही है. आकाश आनंद के नेतृत्व में लाखों बसपा कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं. यदि यह चुनाव ईमानदारी से होता है और ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं होती है तो बसपा अच्छा प्रदर्शन करेगी. कहा कि, दिल्ली में कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी की सरकार रहने के बाद भी विकास नहीं किया गया. यहां झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालो के साथ सभी सरकारों ने सौतेला व्यवहार किया है. दिल्ली के करोड़ों लोगो की रोजी-रोटी, कानून-व्यवस्था और अन्य सुःख सुविधाओं की केंद्र व दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है, जिससे कोई भी सरकार मुकर नहीं सकती है. दिल्ली के विधानसभा चुनाव और बिहार में होने वाले चुनाव में अच्छा परिणाम लाने के लिए कार्यकाताओं को जुट जाना होगा और मुझे बर्थडे गिफ्ट में अच्छा परिणाम दें.
जन्मदिन पर छोटे भतीजे को भी साथ लाईं मायावती : मायावती ने कहा कि महाकुम्भ को लेकर अपनी-अपनी आस्था है और जिनकी आस्था है, वो जा रहे हैं. इसमें कोई निमंत्रण थोड़ी न दिया जाता है. वहीं मायावती अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने परिवार के एक और सदस्य को सार्वजनिक तौर पर सामने लाईं. मायावती के छोटे भतीजे और आकाश आनंद के भाई ईशान आनंद भी उनके साथ मौजूद रहे.