महराजगंज: प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर नेपाल की सीमा से सटे महाराजगंज जिले की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर है. नेपाल से सटी 84 किलोमीटर के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार चौकसी बरती जा रही है. इसी दौरान मंगलवार को महाराजगंज पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के डंडा हेड के पास पिलर संख्या 519 के करीब एक चीनी नागरिक को भारतीय सीमा में प्रवेश करते समय 66वीं बटालियन के जवानों ने पकड़ा है. गश्त पर निकले एसएसबी जवानों के बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
गिरफ्तार चाीनी नागरिक का नाम पेंग मेंहुई बताया जा रहा है. जिसकी उम्र करीब 35 साल है. हिसासत में लेने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जब चीनी नागरिक से कड़ाई से पूछताछ किया और दस्तावेज दिखाने को कहा तो चीनी नागरिक कुछ भी स्पष्ट बता पाने में असमर्थ दिखा. साथ ही भारतीय सीमा में प्रवेश करने को लेकर कोई वैध दस्तावेज भी नहीं दिखा सका. जिसके आधार पर सुरक्षा एजेंसियों ने चीनी नागरिक को पकड़कर सोनौली पुलिस के हवाले कर दिया है.
वहीं सोनौली पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए चीनी नागरिक को 14 विदेशी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है. वहीं गिरफ्तारी के समय चीनी नागरिक के पास से चीन का युवान करेंसी, नेपाली रुपया सहित एंड्राइड मोबाइल फोन, चीनी पासपोर्ट सहित एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ें : केमिकल-रंग मिलाकर ब्रांडेड पैकेट में बेच रहे नकली चाय पत्ती, STF व FSDA की टीम ने किया गिरोह का पर्दाफाश